उज्जैनमध्यप्रदेश

श्री महाकाल लोक: दूसरे चरण का जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य, कलेक्टर ने तय की डेट लाइन

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि दूसरे चरण में किए जा रहे विकास कार्यों महाराजवाड़ा कॉम्पलेक्स के जीर्णोद्धार, मृदा फेज-2 के तहत छोटा रूद्र सागर का जीर्णोद्धार, रूद्र सागर की ओर से शिखर दर्शन के कार्यों एवं इमरजेंसी इंट्री व एक्जिट को जून 2023 तक समय सीमा में पूर्ण करें।

उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में पहले चरण का विकास कार्य पूर्ण होने के बाद श्री महाकाल लोक लोकार्पण कर दिया गया है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर को किया था। लोकार्पण के बाद श्री महाकाल लोक को आम आदमी के लिए खोल लिया दिया गया था। तब से श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं अब दूसरे चरण के निर्माण कार्यो को पूरा करने की गति को तेज कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कलेकटर आशीष सिंह ने अगले साल जून तक निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि दूसरे चरण में किए जा रहे विकास कार्यों महाराजवाड़ा कॉम्पलेक्स के जीर्णोद्धार, मृदा फेज-2 के तहत छोटा रूद्र सागर का जीर्णोद्धार, रूद्र सागर की ओर से शिखर दर्शन के कार्यों एवं इमरजेंसी इंट्री व एक्जिट को जून 2023 तक समय सीमा में पूर्ण करें। बता दें कि कलेकटर आशीष सिंह ने समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, यूडीए सीईओ संदीप सोनी, एसडीएम कल्याणी पाण्डे सहित स्मार्ट सिटी एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद थे।

कलेक्टर ने दिए यह निर्देश
बैठक में कलेक्टर द्वारा महाराजवाड़ा परिसर से थाने एवं पुलिस क्वाटर के शिफ्टिंग के कार्य को भी तेजी से करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने ध्यान कुटियाओं का निर्माण बांस से करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने इमरजेंसी एक्जिट एवं इंट्री के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए युटिलिटी को तुरन्त शिफ्ट करने के लिये कहा है। इसी तरह मेघदूत गार्डन पार्किंग का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।

श्री महाकाल लोक को निहारने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
वहीं बैठक में बताया गया कि छोटा रूद्र सागर झील के जीर्णोद्धार व क्लिनिंग का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। छोटा रूद्र सागर के जीर्णोद्धार के कार्य की समय सीमा 20 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। इस क्षेत्र की लैंडस्केपिंग के साथ 8 ध्यान कुटियाओं का निर्माण भी होगा। बता दें कि श्री महाकाल लोक लोकार्पण होने के बाद प्रदेश और देश के अलग-अलग स्थानों से धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं में महाकाल लोक को निहारने का अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है कि, बड़ी संख्या में लोग महाकाल लोक को निहारने पहुंच रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button