गैजेट्स

सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next भारत में लॉन्च, जानें कहां से करें खरीददारी

Reliance और Google कंपनी के JioPhone Next एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। JioPhone Next दिवाली यानी 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। JioPhone Next में Qualcomm 215 प्रोसेसर दिया गया है. ये क्वाड कोर प्रोसेसर जिसकी स्पीड 1.3GHz तक है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम मिलेगा. रिलायंस ने इस फोन के लिए easy EMI प्लान्स का ऐलान किया है, जो कि ग्राहकों को 1,999 रुपये देकर फोन खरीदने की सुविधा प्रदान करेगा। 300 रुपये प्रति महीना की शुरुआती कीमत के साथ ईएमआई शुरू होती है। जियोफोन नेक्स्ट Pragati ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कि खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया Android आधारित सॉफ्टवेयर है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर और Translate Now जैसे फीचर्स से लैस है।

कहां से कर सकेंगे खरीददारी
JioPhone Next स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीदा जा सकेगा। ग्राहक अपने WhatsApp नंबर से 7018270182 नंबर पर Hi मैसेज भेजकर JiPhone Next को बुक कर सकेंगे।

इन सस्ते Jio रिचार्ज और EMI के साथ आएगा JioPhone Next

Always on Plan: इस प्लान में ग्राहक को 18 माह के 350 रुपये और 24 माह के लिए 300 रुपये देने होंगे। ग्राहक को प्लान के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

Large Plan: इसमें 18 माह की किस्त पर 500 और 24 माह की किस्त पर 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

XL प्लान: इस प्लान में डेली 2GB मिलेगा। इस प्लान में 18 माह की किस्त के लिए 550 रुपये और 24 माह की किस्त के लिए 500 रुपये प्रतिमाह देने होंगे।

XXL प्लान: इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसमें 18 माह के लिए 600 रुपये और 24 माह के लिए 550 रुपये की प्रतिमाह किस्त देनी होगी।

ड्यूल सिम
Jiophone Next में दो सिम स्लॉट दिये गये हैं। इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में Jio SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी का SIM भी इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन एक सिम स्लॉट में Jio SIM जरूर डालना पड़ेगा। वहीं डेटा कनेक्शन सिर्फ जियो सिम (JIO SIM) से ही मिलेगा। मतलब यह कि दूसरी कंपनी के सिम को केवल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।

एसडी कार्ड स्लॉट

JioPhone Next स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक SD कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 GB तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन्स
JioPhone Next स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD टच-स्क्रीन दी गई है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और 512GB एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आएगा। JioPhone Next स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए 64 Bits CPU के साथ क्वाड कोर Qualcomm 215 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button