शिवपुरी का मामला: खुद की शादी कराने युवक ने कलेक्टर से ऐसे लगाई गुहार
युवक ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी कैसे भी शादी करवा दीजिए। मैं 7 पीढ़ियों तक आपका उपकार नहीं भूलूंगा। शादी न होने से मैं बहुत परेशान हूं। इस दौरान उसने यह भी बताया कि बड़ा भाई शराब पीता है, जिसकी वजह से घर का वातावरण गंदा रहता है।

शिवपुरी। शिवपुरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल हवाई पट्टी के पास शिवपुरी में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक जीतू नागर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से खुद की शादी कराने की गुहार लगाई है। युवक ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मुझे काम करने के एवज में हर तीन सौ रुपए मिलते हैं, जिसकी वजह से माता- पिता हमारी शादी नहीं कर रहे हैं।
युवक ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मेरी कैसे भी शादी करवा दीजिए। मैं 7 पीढ़ियों तक आपका उपकार नहीं भूलूंगा। शादी न होने से मैं बहुत परेशान हूं। इस दौरान उसने यह भी बताया कि बड़ा भाई शराब पीता है, जिसकी वजह से घर का वातावरण गंदा रहता है। जब मैं अपने माता-पिता से शादी करने के लिए कहती हूं, तो वे मना कर देते हैं, मेरी उम्र 24 साल हो गई है, अब मेरी शादी कब होगी।
कलेक्टर ने परिजनों को बुलाया कार्यालय
जीतू नागर ने कहा कि मैं कमाता हूं और घर का खर्च उठाने की क्षमता भी रखता हूं। मेरा पिता और भाई से समझौता कराकर आप जल्द ही मेरी शादी करा दो। जैसे ही युवक ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी से यह निवेदन किया, जनसुनवाई का समय होने के कारण उसका आवेदन स्वीकार कर लिया गया। वहीं, कलेक्टर ने इस मामले में परिजनों से बात करने को भी कहा है और उनके परिजनों को कार्यालय बुलाया है।