मध्यप्रदेश

सत्‍ता के दलाल खा रहे जनता का हक, इन्‍हें कुचल दो: सीएम

एक्‍शन मोड में शिवराज: सीएमएचओ और सीएमओ को किया सस्‍पेंड

छिंदवाड़ा। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्‍शन मोड में चल रहे हैं। ऑन द स्‍पाट फैसला किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा में थे। यहां उन्‍होंने शिकायत मिलने पर सीएमएचओ और सीएमओ को सस्‍पेंड कर दिया। राशन दुकान की जांच के कलेक्‍टर को आदेश दिए। इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता के दलाल जनता का हक खा रहे हैं, इनका एक ही उपाय है कि इन्‍हें कुचल दो।

मुख्यमंत्री ने कहा जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे ये लोग घोषणावीर कहते हैं, अरे- घोषणा तो वीर ही करते हैं। हम घोषणा भी करते हैं और उस कार्य का उद्घाटन भी करते हैं। आज जिस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया है, उसका शिलान्यास भी हमने किया और घोषणा भी हमने ही की थी। उन्‍होंने कहा – जनता बुलाती है, तो मैं तो आऊंगा ही। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चलती, इसलिए हमने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी। जिन बेटियों को गोद में खिलाया, वो कॉलेज में पहुँच गई हैं। अब उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी 2.0 है। मध्यप्रदेश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का मान-सम्मान सुरक्षित रहे, इसके लिए हमने तय किया कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फाँसी दी जाएगी।

गांव से चलेगी सरकार

मैं आसपास के सभी जिलों को संदेश देता हूँ कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गाँव के चौपाल से चलेगी। कई बार सरकारी सुविधा प्राप्त करने के लिए लोगों को भटकना पड़ता है, इसके लिए हमने तय किया कि सरकार ही वॉर्ड और पंचायत में शिविर लगाएगी और लोगों को लाभ देगी। छिंदवाड़ा में 4.81 लाख आवेदन स्वीकृत हुए हैं और अलग-अलग योजनाओं में इनका नाम जोड़ दिया गया है। मध्यप्रदेश में 83 लाख नए नाम 38 योजनाओं में जोड़े गए हैं। अगर ये मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर नहीं लगते, तो ये नाम आसानी से जुड़ ही नहीं पाते।

कांग्रेस पर किया हमला

सीएम ने कहा- एक वो थे जो सवा साल के लिए आये थे, वो कहते रहते थे कि पैसे ही नहीं हैं, मामा लूट ले गया। एक तरफ मैं हूँ, जो कहता हूँ कि हमारे पास जनता के कल्याण के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। आज छिंदवाड़ा के लिए 1,000 करोड़ रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास किये हैं। सड़कों, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास के लिए हमने राशि दी है।

जांच के आदेश

मुझे खबर मिली है कि एक ब्लॉक में राशन की दिक्कत आ रही है, मैं कलेक्टर को निर्देश दे रहा हूँ, तुरंत जाँच करो। मैं गरीब का राशन खाने वाले को नहीं छोड़ूँगा। सत्ता के दलाल जनता का हक खाते हैं, इनका एक ही उपाय है, इनको कुचल दो। मैं अच्छा काम करने वालों का स्वागत करता हूँ लेकिन गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं हूँ। बिजली के मामले में मुझे एक ब्लॉक से शिकायत मिली है। हर्रई में दिक्कत आई है, अब ये होना नहीं चाहिए, समय पर ट्रांसफार्मर बदलो। मुझे पिछले दिनों CMHO की शिकायत मिली। मैं छिंदवाड़ा CMHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूँ। यहाँ मुख्यमंत्री उपस्थित हैं और बिछुआ के CMO यहाँ नहीं हैं, इसलिए मैं उनको भी सस्पेंड करता हूँ। अच्छे लोगों का मैं सम्मान करता हूँ। आदिवासियों ने हमें धन्यवाद दिया है क्योंकि हमने पेसा लागू किया है। पेसा किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है। यह 89 ब्लॉक में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। अब हर साल पटवारी और बीट गार्ड को ग्राम सभा के सामने खसरा, नक्शा और बी 1 की नकल रखना होगी। अगर कोई गड़बड़ पाई गई, तो उसे ग्राम सभा सुधार सकेगी। कई लोग गलत नीयत से आदिवासी की जमीन हड़प लेते हैं। कई लोग आदिवासी बेटी से शादी कर लेते हैं और उसकी जमीन हड़प लेते हैं। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र मैं नहीं चलने दूंगा। लव जिहाद में लव नहीं होता केवल जिहाद होता है, इसको भी हम नहीं चलने देंगे। ग्राम सभा के अंदर कोई रेत या पत्थर की खदान है, तो उसे सरकार नीलाम नहीं करेगी, इसकी व्यवस्था ग्राम सभा देखेगी। इन खदानों पर आदिवासी सोसाइटी का पहला हक होगा, फिर महिला का और उसके बाद पुरुष का। जंगल में दो तरह की वनोपज होती है। वनोपज को इकट्ठा करने और बेचने का अधिकार ग्राम सभा को दे दिया गया है, इसका रेट भी आप ही तय करेंगे। तेंदूपत्ता अभी वनोपज संघ तोड़ते हैं, अगर आप चाहोगे, तो तेंदूपत्ता ग्राम सभा खुद तोड़ेगी, सुखाएगी और बेचने का काम करेगी। ग्राम सभा के पास विकास के लिए जो राशि आएगी, उससे क्या विकास के काम करवाना है, उसका निर्णय ग्राम सभा करेगी। अब बिना ग्राम सभा को सूचित किये कोई भी एजेंट गाँव के लोगों को काम करवाने के लिए बाहर नहीं ले जा सकेगा। अब गाँव में ग्राम सभा के अंतर्गत नई शराब की दुकान खुले या न खुले, ये फैसला ग्राम सभा करेगी। अगर कोई त्योहार के दिन आप चाहेंगे कि दुकान न खुले, तो आप ड्राय डे घोषित कर सकेंगे। गाँव की आंगनवाड़ी और स्कूल ठीक से चलें, आश्रम शाला ठीक चले, बच्चों को मध्याह्न भोजन मिले, ये अधिकार ग्राम सभा का होगा। मछुआरों का अधिकार सुरक्षित रखते हुए तालाबों पर जल प्रबंधन का अधिकार ग्राम सभा का होगा। छोटा-मोटा झगड़ा अगर कोई होता है, तो उसके लिए पुलिस को नहीं आना चाहिए, इसके लिए शांति और विवाद निवारण समिति बनेगी और वही फैसला कर देगी। छिंदवाड़ा की नगर पालिका और पंचायतों के लिए मैं पैसे देने की व्यवस्था कर रहा हूँ। आपने जितनी भी मांग की हैं, उनको पूरा करने का काम मैं करूंगा। आप सभी मिलकर बिछुआ और छिंदवाड़ा को आगे बढ़ाने का काम करें। छोटे कर्मचारी हैं मुझे पता चला राकेश जो पटवारी है, जनसेवा अभियान में बहुत अच्छा काम किया। जयराम श्याम रत्ने एक सचिव हैं इन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया। ममता कुलस्ते सीईओ जनपद पंचायत..  तो ऐसे लोगों को मैं बधाई भी देता हूं, धन्यवाद भी देता हूं और उनको सम्मानित भी करता हूं। अच्छे लोगों को सम्मानित किया जाना चाहिए। केवल गड़बड़ कोई करें तो फिर लोकतंत्र में उसको शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button