इंदौरमध्यप्रदेश

शादी के सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को मेकअप किट में मिला यह गिफ्ट, दंग रह गया दूल्हा भी

थांदला शहर के दशहरा मैदान में सोमवार को 296 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस दौरान सैकड़ों शादी के जोड़ों के भरे आयोजन में बतौर गिफ्ट मेकअप किट के बॉक्स बांटे गए थे। किट में क्या-क्या सामान है, जब एक दूल्हा यह जानने उतावला हुआ, तो उसने बॉक्स खोल लिया।

इंदौर। झाबुआ जिले के थांदला में सोमवार को हुए कन्यादान विवाह योजना के आयोजन ने नया विवाद खड़ा कर दिया हैं। दरअसल शादी के सात फेरे लेने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को मेकअप किट में ऐसा सामान भी गिफ्ट किया गया, जिसकी हंसी उड़ रही हैं। समारोह में दुल्हन के मेकअप बॉक्स में गर्भ निरोधक गोलियों के साथ कंडोम के पैकेट भी निकले। गिफ्ट का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। यह सामूहिक विवाह आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग मप्र शासन द्वारा जनपद पंचायत थांदला के माध्यम से आयोजित किया गया था।

बता दें कि थांदला शहर के दशहरा मैदान में सोमवार को 296 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस दौरान सैकड़ों शादी के जोड़ों के भरे आयोजन में बतौर गिफ्ट मेकअप किट के बॉक्स बांटे गए थे। किट में क्या-क्या सामान है, जब एक दूल्हा यह जानने उतावला हुआ, तो उसने बॉक्स खोल लिया। खूब खुश होकर नई नवेली दुल्हन के सामने जब दूल्हे ने बॉक्स खोला तो उसमें कंडोम-गर्भ निरोधक गोलियों के पैकेट भी निकले। शर्म से दुल्हन ने तो मुहं मोड़ लिया, लेकिन दूल्हा उसे देखता ही रह गया। इस मामले को थांदला के कुछ नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की।

कार्यक्रम में कई अनियंतिताएं आई सामने
नागरिकों ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि कार्यक्रम में कई अनियमितता सामने आई हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए। नागरिक पवन नाहार, अविनाश गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में अधिकांश जोड़े भरी गर्मी में दो घंटे से अधिक समय तक धूप में बैठे रहे। वहीं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर माहौल गरमाया रहा। इधर अधिकारी एक दिन पूर्व रात में आए तूफान को दोष देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

सीईओ बोले स्वास्थ्य विभाग ने किया यह कारनामा
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रभारी सीईओ भूरसिंह रावत मीडिया के सामने आए। उन्होंने मामले पर सफाई दी। रावत ने कहा यह कारनामा स्वास्थ्य विभाग का है। जबकि दुल्हनों को उपहार वाले बॉक्स में कंडोम देने संबंधी कोई आदेश नहीं हैं। वहीं इस मामले में सीएसएमओ डॉ. जीएस ठाकुर का कहना है कि सब नियम के अनुसार ही हुआ। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नई पहल योजना के तहत कंडोम व गर्भरोधक गोलियां देने की योजना है। इसी के तहत थांदला के कार्यक्रम में इसका वितरण किया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button