जम्मू के मंदिरों पर हमले की तैयारी में पड़ोसी देश के आंतकी, अलर्ट पर एजेंसियां

प्रमुख खबरें : जम्मू। पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादी संगठन (terrorist organization) भारत (India) में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 (Article 370) निरस्त होने की बरसी और स्वतंत्रता दिवस ()Independence day पर बड़ी आंतकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों मसलन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) भारत में सांप्रदायिक तनाव (communal tension) फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले (attacks on temples) की योजना बना रहे हैं। आतंकी संगठनों की इस तैयारी को देखते हुए खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि जम्मू को मंदिरों का शहर कहा जाता है। यहां रघुनाथ मंदिर (Raghunath Temple), बावे लाली माता (Bawe Lali Mata) सहित सैकड़ों प्राचीन मंदिर हैं और रघुनाथ मंदिर पर पहले भी आतंकी हमला हो चुका है।
एक अंग्रेजी बेवसाइट के हवाले से सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि पिछले दिनों ड्रोन द्वारा IED गिराए जाने की घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि पाक समर्थिक आतंकवादी जम्मू के मंदिरों के आसपास के भीड़ वाले एरिया में बड़ा धमाका करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल IED लाने के लिए किया गया है ताकि घाटी में मौजूद उनके आतंकी उन्हें लगा सके और हमले को अंजाम दे सके।
स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के खतरे से निपटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने एंटी ड्रोन रणनीति बनाई है। हाल ही में ADGP मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने कहा था कि इससे निपटने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। किस तरह की तैयारी की गई है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम (anti drone system) तैनात किया गया है। पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तैयारी की है।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को लेकर तैयारी चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। ड्रोन के संभावित हमलों को रोकने की पूरी तैयारी है। जैश-ए-मोहम्मद की साजिश की खबर मिली है। जो इनपुट मिले हैं, उन पर काम चल रहा है। आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर किसी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा दोनों मिलकर ऐसा करना चाहते हैं। हमारे पास इस तरह के इनपुट हैं।