जम्मू कश्मीर में जारी है आतंक पर चोट, एक हफ्ते में 10 ढेर

प्रमुख खबरें: जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों (security forces) द्वारा घाटी में सक्रिय आतंकियों (terrorists) का सफाया किया जा रहा है। बीते चौबीस घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया। वहीं बीते हफ्ते भर में अब तक 10 आतंकियों को ढेर किया गया है।
पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के टॉप कमांडर समेत पांच आतंकियों को मार गिराया है। बुधवार देर रात पुलवामा जिले के पुछल इलाके में (Puchhal area of Pulwama district) सुरक्षाबलों ने लश्कर तौयबा (Lashkar Toiba) के दो आतंकी को मार गिराया।
सुरक्षाबल फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान (search operation) चला रहे हैं। इससे पहले जब दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा (South Kashmir’s Pulwama) में दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी तो सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।
सुरक्षा बलों से घिरा पाकर आतंकी एक मकान में छिप गए थे। आतंकियों को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। आतंकियों ने गोली चलाना जारी रखी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।
जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने देश सेवा के लिए सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार जंग जारी है। सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमने 24 घंटों के भीतर पांच आतंकियों को मार गिराया है।
सबसे अच्छी बात यह है कि सुरक्षाबलों को इन अभियान में किसी तरह का भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही पिछले बुधवार को हंदवाड़ा (Handwara) में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के जिस टाप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई (Mehrajuddin Halwai) को मार गिराया था। वह सबसे बड़ी सफलता है। यह कई सालों से एक्टिव था और कई आतंकी कार्रवाई में शामिल भी था।