गैजेट्स

भारत में जल्द देगा दस्तक, Tecno Spark 7T, 48MP कैमरा होगा ख़ास

Tecno ने हाल ही में अपना सस्ता स्मार्टफोन Tecno Spark 7 Pro लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी सीरीज़ में एक और किफायती फोन लाने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Tecno Spark 7T होगा। टेक वेबसाइट (Tech website) Gizbot की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बाजार (Indian market) में यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लॉन्च से पहले फोन से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है। खबरों की मानें, तो यह फोन 6.52 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यही नहीं, यह भी बताया गया है कि आगामी फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा (megapixel camera) के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन होगा। इन सब के साथ फोन 6,000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से भी लैस होगा।

48MP का होगा कैमरा (48MP camera)
फोन में फोटोग्राफी (photography) के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा वर्टिकली शेप (vertically shaped) में होगा। टेक्नो स्पार्क 7टी(Tecno Spark 7T) स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोन के कोनों पर बेज़ल पतला है। स्क्रीन का साइज 6.52-इंच का होगा और यह एचडी+ रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करेगा।

बैटरी (Battery )
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। प्रोसेसर डीटेल्स और सॉफ्टवेयर वर्जन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद की जा सकती है कि यह Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा। लीक के मुताबिक, फोन में 6,000 एमएएच (6,000 mAh) की बैटरी मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह 10 हजार से कम कीमत वाला फोन हो सकता है। साथ ही यह सबसे सस्ता 48MP कैमरे वाला फोन भी हो सकता है।

Spark 7 Pro की खासियत (Features of Spark 7 Pro)
टेक्नो स्पार्क 7टी प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 6GB तक की रैम, 64GB स्टोरेज, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात है कि सेल्फी के लिए डुअल फ्लैश मिलती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button