Tecno Pova 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Tecno ने बजट गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova 2 फिलीपीन्स में लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के हाइलाइटेड फ़ीचर्स की बात करें तो इसे MediaTek के चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन केवल सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन को 7,000mAh की बैटरी, 128GB स्टोरेज, पंच होल डिजाइन, रेक्टेंगुलर रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स है। टेक्नो का यह गेमिंग स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में इंप्रेसिव स्पेसिफिकेशन्स (Impressive Specifications) के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
टेक्नो पोवा 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन (Features and Specifications)
फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 60Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 6जीबी रैम औप 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है।
मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप (camera setup)
टेक्नो पोवा 2 (Tecno Pova 2) स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप (quad camera setup) से लैस है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का एआई लेंस मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा (selfie camera) मिलेगा।
अन्य फीचर्स (Other features)
अन्य फीचर्स की बात करें तो टेक्नो पोवा 2 में साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई (Wi-Fi) , जीपीएस, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी (GPS and Micro USB) जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नो पोवा 2 की कीमत (cost)
कंपनी ने Tecno Pova 2 स्मार्टफोन की कीमत PHP 7,990 (करीब 12,200 रुपये) रखी है। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि इस डिवाइस को कब तक भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।