मनोरंजन

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का टीजर आउट, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

अजय देवगन ने आज फैंस को खुशी का डबल डोज दिया है। उनकी फिल्म 'भोला' थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसी के साथ उन्होंने अपकमिंग मूवी 'मैदान' का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज कर दिया है।

अजय देवगन ने आज फैंस को खुशी का डबल डोज दिया है। उनकी फिल्म ‘भोला’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसी के साथ उन्होंने अपकमिंग मूवी ‘मैदान’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज कर दिया है। ये स्पोर्ट्स मूवी सच्ची घटना पर आधारित है। आजादी के पांचवे साल में देश दूसरी बार ओलंपिक में फुटबॉल के खेल में क्वालिफाई हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौती थी, संघर्ष था, इसके बावजूद उन्होंने देश को गर्व महसूस कराया था। 1 मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत एक मैदान से होती है। जहां कुछ खिलाड़ी बारिश में फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘आपका स्वागत करते हैं, हेलसिंकी ओलंपिक स्टेडियम से, लगातार चलती बारिश के कारण आज मैदान बारिश की चादर से ढक चुका है। आज भारत की टीम भिड़ेगी अनुभवी योगोस्लावियन्स से, टीजर का आखिरी डायलॉग बहुत दमदार है, जिसे ­­­­अजय ने बोला है। उन्होंने कहा कि ‘आज मैदान में उतरना 11, लेकिन दिखना एक।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

बता दें कि फिल्म में 1952-1962 में इंडियन फुटबॉल के गोल्डन एरा की कहानी है। ये सिर्फ खेल ही नहीं, संघर्ष की भी कहानी है। खेल में होने वाली राजनीति की कहानी है। देश को गर्व महसूस कराने वाले पल की कहानी है।  बोनी कपूर की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है और म्यूजिक एआर रहमान का है। कास्ट की बात करें तो अजय देवगन कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में हैं। वहीं, फिल्म में प्रियामणि और गजराज राव सहित कई सितारे भी हैं। ये बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी कोरोना वायरस महामारी की वजह से रिलीज के लिए अटकी हुई थी। इसे मई 2022 से ही रिलीज करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन फाइनली ये अब 23 जून 2023 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button