वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी पांच बड़े टूर्नामेंट, मिलेगा मेंटली बूस्ट
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का पूरा स्ड्यूल सामने आ गया है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया विदेश दौरे पर भी जाएगी।

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का पूरा स्ड्यूल सामने आ गया है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया विदेश दौरे पर भी जाएगी। साथ में अपनी जमीन पर भी सीरीज खेलेगी। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपनी कमजोरियां परखने का अच्छा मौका रहेगा। मतलब साफ है कि आईपीएल के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट की भरमार होने जा रही है। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम देशी और विदेशी जमीन पर कुछ सीरीज भी खेलती नजर आएगी।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
अब ऐसे में ये जानना जरुरी हो जाता है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कौन सी सीरीज और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। तो अच्छे से जान लिजिए। टीम इंडिया 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी। जिसके बाद टीम इंडिया सीधे जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। जहां वो 12 जुलाई से 13 अगस्त तक पूरे एक महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। इस वनडे और टी-20 सीरीज से भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड के लिए अपनी स्क्वॉड को समझने का अच्छा मौका मिलेगा।
आयरलैंड दौरा और एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया
वही वेस्टइंडीज दौरे बाद टीम इंडिया अगस्त में ही आयरलैंड का दौरा भी करेगी। जहां भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी। जिसके बाद सितंबर में एक बड़ा टूर्नामेंट होगा। मतलब भारतीय टीम सितंबर में एशियाकप खिलेगी। वर्ल्ड कप से पहले होने जा रहा ये एशियाकप भारत के लिए काफी अहम रहेगा। क्योंकि इसके जरिए भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए अपने आप को और मजबूत कर सकती है।
भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
अब सबसे बड़ी बात ये रहेगी कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी। 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलना भारत के लिए फायदेमंद होगा। या यूं कहें कि भारत को मेंटली बूस्ट मिलेगा।