खेल

टीम इंडिया एक साथ दो देशों में खेलेगी क्रिकेट, जानें क्या है मामला

खेल: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास (history of indian cricket) में यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम (Indian team) दो अलग-अलग देशों में एक साथ क्रिकेट खेलेगी। एक ओर जहां शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ (Shikhar Dhawan and coach Rahul Dravid) की अगुवाई में भारत की आधी टीम श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर जाएगी तो वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली हौर हेड कोच रवि शास्त्री (Captain Virat Kohli and Head Coach Ravi Shastri) की अगुवाई में आधी टीम इंग्लैंड (England) दौरे पर जाएगी। श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन एक दिवसीय (three one day) और तीन ही टी-20 (T20) मैच खेलने हैं, जबकि इंग्लैंड में भारत को चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों (five test matches) की खेलने होगी।

… 1998 में हुआ था ऐसा
ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत की दो टीमें तैयार की गई हैं। दरअसल, 1998 में कुआलालम्पुर (Malaysia) में हुए राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। ठीक उसी समय भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच टोरंटो में पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) निर्धारित थी। ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दो अलग-अलग टीमें बनाई थीं।





पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin), जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को कप्तान बनाया गया था। हालांकि आईसीसी (ICC) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए क्रिकेट को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों (one day international matches) की मान्यता नहीं दी, जिसके कारण इसे अधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया। ये मुकाबले लिस्ट-ए क्रिकेट में शामिल हुए थे। अब अधिकारिक रूप से ऐसा हो रहा है कि भारतीय टीम इंटरनेशनल मुकाबलों के लिए दो देशों के दौरे पर है।

… पर दोनों टीमों को करारी हार मिली थी
कॉमनवेल्थ गेम्स में भेजी गई टीम में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी शामिल थे। पर यह टीम अपने ग्रुप में तीन में से एक ही मैच जीत (कनाडा के खिलाफ) पाई और वह नॉकआउट स्टेज में नहीं जा सकी। उस टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से करारी शिकस्त दी थी। कप्तान स्टीव वॉ ने नाबाद शतक (100*) जड़ा था। हालांकि गोल्ड मेडल मैच में साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हराया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button