खेल

हार से टूटा मनोबदल: टीम इंडिया को फिर दिखाना होगा चैंपियन की तरह खेल

खेल: नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन (world test champion) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने भारत (India) को बड़ी शिकस्त दी। भारत इस फाइनल मुकाबले को खेलने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रहा था लेकिन किवी के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के अरमानों पर पानी फेर दिया। मिली इस बड़ी हार से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी टूटा है।

किवी खिलाड़ियों से मिली हार को भुलाकर अब टीम इंडिया को टेस्ट मैच खेलने के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और चैंपियन की तरह अपना फिर से खेल दिखाना होगा। कहा जाता है कि टीम इंडिया को नीचे गिरकर ऊपर उठना अच्छी तरह से आता है, ऐसा कारनामा आस्ट्रेलिया (Australia), इंग्लैंड (England) सहित कई अन्य देशों के खिलाफ भारतीय टीम कर भी चुकी है।

अब जब Team India फाइनल हार चुकी है और जाहिर सी बात है खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा गिरा होगा, तो ऐसे में कप्तान का रोल अहम हो जाता है। इस भूमिका को कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) पिछले कई वर्षों से संभाल रहे हैं। वह एक बार फिर इस भूमिका को बखूबी निभाते दिख रहे हैं। उन्होंने हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक फोटो ट्वीट (photo tweet) की है और एक संदेश दिया है।





कोहली ने किया ये ट्वीट
कोहली ने हार के एक दिन बाद गुरुवार रात को ट्वीट किया, ‘यह सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि परिवार है। हम साथ आगे बढ़ते हैं।’ उन्होंने नीला दिल और तिरंगा झंडा (tricolor flag) भी डाला। इस ट्वीट से साफ है कि कोहली यह संदेश देना चाहते हैं कि हार के बाद मिले झटके से अब पूरा भारतीय दल (Indian team) उबर रहा है और वह हर हाल में अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।

‘एक मैच से बेस्ट टीम का फैसला नहीं कर सकते’
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं, बल्कि बेस्ट आफ थ्री फाइनल (Best of three final) के जरिए होना चाहिए। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो। उन्होंने कहा, अगर टेस्ट सीरीज (test series) है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेलें और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं। मैं यह नहीं मानता।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button