खेल

वनडे सीरीज के लिए आखिरी जंग कल, मिचेल स्टार्क से लड़ना होगा टीम इंडिया को

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। शार्दुल ठाकुर या उमरान मलिक को तीसरे मेच में खेलने को मौका मिल सकता है।

चेन्नई। टीम इंडिया इन दिनों घरेलू मैदान में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला 5 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। विशाखापट्टन के मैदान में कंगारू टीम ने 11 ओवर में ही मैच जीतकर टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया है, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला कल बुधवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर दोनों टीमों की नजरें सीरीज जीतने पर रहेंगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए सबसे घातक गेंदबाज सिद्ध हो रहे हैं आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क। वह तीसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी पर सीरीज बचाने का दबाव होगा क्योंकि ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। बता दें कि पहले दो मुकाबलों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने टीम इंडिया का शीर्ष क्रम जिस तरीके से धरायाशायी हुआ था वो काफी चिंताजनक विषय है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और उन्हें दोनों मैचों में पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब देखना होगा कि सूर्यकुमार को तीसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं। हालांकि रोहित शर्मा संकेत दे चुके हैं सूर्यकुमार को और मौके दिए जाएंगे।

सूर्या को लेकर यह बोले कप्तान
रोहित ने दूसरे वनडे की समाप्ति के बाद कहा था, ‘हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। श्रेयस की जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे। मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे। सूर्या को पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए। पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके।’

शार्दुल और उमरान को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। शार्दुल ठाकुर या उमरान मलिक को तीसरे मेच में खेलने को मौका मिल सकता है। उमरान या शार्दुल ठाकुर के खेलने की स्थिति में अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है। इसके साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग-11 में खिला सकती है। सुंदर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी लाइनअप में परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है।

मैच के दिन बारिश की भी आशंका
बता दें कि चेन्नई की पिच आमतौर पर धीमी रहती है। मैच के दिन बारिश का भी पूवार्नुमान है, जिसका मतलब है कि पारी की शुरूआत में तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम हो जाएगा। पिछली बार जब भारत ने यहां मुकाबला खेला था, तो पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम ने उस मुकाबले में 288 रन के लक्ष्य कों सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था. अबकी बार भी गेंदबाजी के अनकूल पिच रहने के चलते भारतीय बल्लेबाजों को शुरूआती 10 ओवर्स में काफी संभलकर खेलना होगा, खासकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतनी होगी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button