खेलमध्यप्रदेश

वनडे सीरीज: इंदौर में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, है एक और सुनहरा मौका भी

गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2.0 से बढ़त ले चुकी टीम इंडिया की नजरें आज मैदान में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। खास बात यह है कि तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया के के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग नंबर-1 बनने का भी मौका है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाला मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

अब तक हुए दो वनडे मैचों की बात करें तो अभी तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। अब आज सीरीज का सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं। खासकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल।

गिल जड़ चुके हैं दोहरा शतक
गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले दो मैच में नाकाम रहे थे, ऐसे में उनका लक्ष्य भी बड़ी पारी खेलने पर टिका होगा।

भारत का इस मैदान पर वनडे में अजेय रिकॉर्ड
होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और यहां गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. देखा जाए तेज गेंदबाजों को दूसरी पारी में कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम के लिए इंदौर का मैदान काफी लकी रहा है क्योंकि उसने यहां पर अब पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button