ताज़ा ख़बर

ममता के तीसरी बार शपथ लेते ही राजभवन में फिर दिखे तल्ख तेवर, राज्यपाल की नसीहत का दीदी ने दिया जवाब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मिली बड़ी जीत के बाद आज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s post) की शपथ ले ली है, लेकिन शपथ लेने के बाद राजभवन (Raj Bhavan) में एक बार फिर तल्ख तेवर दिखे। ममता बनर्जी ने जहां सरकार बनने के बाद कोविड (Covid) को पहली प्राथमिकता बताया, तो वहीं बगल में खड़े राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की। इसके बाद ममता ने भी तुरंत ही राज्यपाल को जवाब दे दिया।

ममता बनर्जी ने पहले क्या कहा..
शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया (Media) को संबोधित किया। ममता बनर्जी ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना संकट को काबू में लाना है, इसी मसले पर दोपहर 12.30 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) करेंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरा बड़ा मसला है कि वह सभी राजनीतिक दलों (Political parties) से अपील करती हैं कि शांति बनाए रखें।





ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को अशांति पसंद नहीं हैं, सभी संयम बनाए रखें और हिंसा ना करें। आज से हमारी सरकार कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले रही हैं, ऐसे में शांति को लागू करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जो लोग हिंसा फैलाने में शामिल हैं, उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

राज्यपाल ने ममता को दी नसीहत…
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार संविधान और कानून के हिसाब से चलेगी। भारत एक शानदार लोकतंत्र है, जहां सरकार कानून के हिसाब से चलती है। हम इस वक्त संकट से जूझ रहे हैं, मुझे रिपोर्ट्स मिल रही हैं लोग बंगाल को लेकर चिंतिंत हैं। मैंने मुख्यमंत्री को भी इस बारे में अवगत कराया है, चुनाव के बाद जो हिंसा शुरू हुई है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है।





राज्यपाल ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तुरंत ही राज्य में कानून का राज लागू करेंगी, मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों को जो नुकसान पहुंचा है, उनकी मदद की जाएगी। मैं नई सरकार से उम्मीद करता हूं कि वह संघीय ढांचे का सम्मान करेंगी और राज्य के लिए काम करेंगी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री, मेरी छोटी बहन ममता बनर्जी इस पर एक्शन लेंगी, क्योंकि लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना आसान नहीं होता है। मुझे उम्मीद है कि आप नए तरीके से शासन करेंगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button