अन्य खबरें

संकट में अफगान: कंधार एयरपोर्ट पर तालिबान ने बरसाए राकेट, सभी उड़ानें रद्द

विदेश : काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की जमीन से अमेरिकी सेना (us Army) की वापसी के बाद से तालिबानी आतंकियों (Taliban militants) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसी बीच तालिबानी आतंकियों ने कंधार एयरपोर्ट (Kandahar Airport) पर रॉकेट से हमला (rocket attack) कर दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कंघार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट दागे गए हैं, जिसमें दो रॉकेट रवने पर गिरे हैं। इसके बाद से अफगान ने सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है।

इस बीच काबुल (Kabul) में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने इस रॉकेट हमले की पुष्टि की है। तालिबान ने कंधार के बाहरी इलाके में हफ्तों तक लगातार हमले किए हैं जिससे वहां खौफ का माहौल पैदा हो गया है कि विद्रोही प्रांतीय राजधानी पर कब्जा करने की कगार पर हैं। बता दें कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफगान सेना और तालिबानी आतंकवादियों के बीच लगातार संघर्ष जारी है।





शनिवार देर रात हुए इस हमले में किसी की भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हमले के बाद सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार हमले के पीछे तालिबान का हाथ माना जा रहा है, क्योंकि ये हमला ऐसे समय हुआ है, जब तालिबान के लड़ाकों ने हेरात (Herat), लश्कर गाह (Lashkar Gah) और कंधार को चारों तरफ से घेर रखा है।

वहीं अब तालिबान अब कंधार पर कब्जा करने की कोशिश में एक बार फिर जुट गया है जो अब भी काफी हद तक अफगान सेना के नियंत्रण में हैं। एक न्यूज एजेंसी ने कंधार एयरपोर्ट के अधिकारियों से हवाले से रॉकेट हमले की पुष्टि की है। एजेंसी ने एयरपोर्ट के चीफ मसूद पश्तून के हवाले से बताया है कि दक्षिणी अफगानिस्तान में स्थित कंधार एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट हमले किए गए हैं। इन हमलों के बाद एयरपोर्ट से उड़ने वालीं सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button