ज्योतिष

गणपति महोत्सव पर कर लें ये उपाय, पुराने कर्जों से मिल जाएगी मुक्ति

गणपति महोत्सव के दौरान गणेश जी का सच्चे मन से पूजन करने से सभी तरह के दुखों का अंत होता है और परिवार में सुख समृद्धि आती है। आप अगर किसी कर्ज के बोझ से दबे है तो भी गणपती की आराधना से आप कर्जमुक्त हो जाएगे । कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसान को कर्ज लेना पड़ जाता है और काफी कोशिशों के बावजूद आपको कर्ज से राहत न म‍िल रही हो तो इसके ल‍िए ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत ही नहीं है। आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन कुछ खास उपाय करके कर्ज से पुराने कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। हम यहां आपको ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं ज‍िन्‍हें लेकर मान्‍यता है क‍ि गणेश चतुर्थी के द‍िन इन उपायों को क‍िया जाए तो कर्ज से मुक्ति म‍िल जाती है।

हरे रंग के वस्त्र में धनिया बांधकर करें दान
अगर आप पर वर्षों से कोई पुराना कर्ज चला आ रहा है और चाहकर भी उसे उतार नहीं पा रहे हैं। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन किसी जरूरतमंद को हरे रंग के वस्त्र में धनिया बांधकर दान कर दें। माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतर जाता है। अगर घर में धन संबंधी दिक्कतें चल रही हैं। बेसिक जरूरतों के लिए भी पैसा नहीं बच पा रहा है तो आप गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन गाय को घास या फिर कच्ची हरी सब्जी खिलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधित सभी दिक्कतें आसानी से दूर हो जाती हैं। साथ ही पुराना कर्ज भी उतर जाता है।

गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाएं
रिश्तेदारों से लिए कर्ज को उतारने के लिए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन विनायक को 5 लड्डुओं का भोग लगाएं. इसके बाद उसके आसपास जल छिड़क दें। फिर मन ही मन गणेश जी (Lord Ganesha) से कर्ज से राहत दिलाने की प्रार्थना करें। कुछ ही अरसे बाद आपका कर्ज धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा।

इस तरह प्रसन्न हो जाते हैं गणेश जी
आपने कर्ज लेने के लिए पत्नी के गहने गिरवी रखे हुए हैं लेकिन चाहकर भी उन्हें छुड़ा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन गणपति बप्पा को दूब घास की 21 पत्तियां अर्पित करें। इसके साथ ही उन्हें गुड़ भी चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से गणेश जी (Lord Ganesha) प्रसन्न होते हैं और कर्ज से राहत मिल जाती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button