वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते पेट्रोल की नई कीमत 275.6 रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की 283.63 रुपये प्रति लीटर होगी। बता दें कि एक महीने में ही सरकार की ओर से ये दूसरा बड़ा इजाफा किया गया है। इससे पहले 15 दिन पहले ही बीते 1 जुलाई 2024 को पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 9 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।