ताज़ा ख़बर

पंजाब में कैप्टन के कारण थी सत्ता विरोधी लहर: हार पर मंथन करने सोनिया जल्द बुलाएंगी CWC की बैठक: बोले सुरजेवाला

नयी दिल्ली। पांच राज्यों के आए नतीजों में पिछले चुनावों की तरह कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जिसको लेकर शीर्ष हाईकमान आए जनादेश से सबक लेते हुए अब आत्ममंथन के साथ नई रणनीति को लेकर बैठक करेगी। यह बात पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कही है।

सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने एक साधारण पृष्ठभूमि वाले चरणजीत ंिसह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीब साढ़े चार साल शासन को लेकर जो सत्ता विरोधी लहर थी, उससे पार्टी को नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है। इस बैठक में चुनावी हार के कारणों में मंथन होगा।

सुरजेवाला ने कहा, पंजाब में लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। हम विजेता को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश, उत्तरराखंड, मणिपुर और गोवा में बहेतर चुनाव लड़े लेकिन जनता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए। हमें सीख लेनी है और कड़ी मेहनत करनी है। हम जातिवाद और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति से इतर जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़े। लेकिन भावनात्मक मुद्दे जनता से जुड़े मुद्दे पर हावी हो गए।

कांग्रेस ने जोर देकर कहा,हम जनता के मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई, अर्थव्यवस्था की स्थिति को उठाएंगे। हम हार के कारणों का गहन तरीके से आत्ममंथन और आत्मंिचतन करेंगे।उनके मुताबिक, सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूस) की बैठक बुलाकर इन हार के कारणों में मंथन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button