अन्य खबरें

टिकट मिलने से खुश नहीं विजयवर्गी: पहली ही सभा में दिया चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस ने जोरदार तरीके से घेरा

इंदौर। भाजपा ने बीते सोमवार को मप्र के लिए 39 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी है। संगठन ने उन्हें इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने सभा करनी भी शुरू कर दी है। विजयवर्गीय ने पहली सभा इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टिकट मिलने से खुश नहीं हैं। मैं अब चुनाव नहीं लड़ना चाहता था।

कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा गणपति पर हुई सभा में कहा कि मैं अंदर से खुश नहीं हूं, सच कह रहां हूं, इसलिए की मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। एक माइंड सेट होता है ना लड़ने का, मुझे अभी भी विश्वास नहीं है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं उम्मीदवार बन गया। अब हम बड़े नेता हो गए अब जाना भाषण देना और निकल जाना यह सोचा था हमने तो अब हाथ जोड़ने कहां जाएं? हमने तो प्लान बनाया था कि रोज 8 सभा करना है, पांच हेलीकॉप्टर से और तीन कार से सभा करना है पूरे चुनाव में। विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा एक का चुनाव एक एक कार्यकर्ता को लड़ना है। आप सभी कैलाश विजयवर्गीय हो और हर एक घर पर आपको दस्तक देना है। कार्यकर्ता क्या चाहता है यह मैं जानता हूं, क्योंकि मैं एक जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं, कार्यकर्ता चाहता है मान और सम्मान। कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद राजनीतिक तबकों में यह भी चर्चा है कि अगर कैलाश चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे तो क्या उन्हें भाजपा संगठन ने उनकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती टिकट दिया है।

इतहना अहंकार की अब जनता के नहीं जोड़ना चाहते हाथ: कांग्रेस
वहीं उनके हाथ जोड़ने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि कैलाश के अंदर इतना अहंकार है कि जिस जनता ने उन्हें कैलाश से कैलाश जी बनाया अब वह उस जनता के हाथ नहीं जोड़ना चाहते। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए कहा कि ये हैं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जी, जो इंदौर-1 से विधानसभा का टिकिट मिलने से अंदर से खुश नहीं हैं ! इनका कहना है इन्हें तो रोज 8 सभाओं में भाषण झाड़ना था, अब बड़े नेता हो गए हैं, अब जनता के हाथ कौन जोड़े…!! केके मिश्रा ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि – भाजपा में प्रत्याशियों की दूसरी सूची… गए थे बेटे की बरात लेकर,खुद दूल्हे बनकर आए… अब दूसरे डर रहे हैं कि बेटे की शादी करें या उसे कुंआरा ही रहने दें…?

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button