मनोरंजन

Taapsee Pannu के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘Blurr’ का किया ऐलान, 2022 में होगी रिलीज

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर्स‍ फिल्म्स’ का ऐलान किया है। साथी ही प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली पहली फिल्म ‘ब्लरर’ का पहला लुक भी रिलीज किया है। वही तापसी ने मूवी की घोषणा करते हुए लिखा, ‘और ये आउटसाइडर्स प्रोडक्शन की पहली फिल्म ब्लर। इस मूवी का अजय बहल निर्देशन करेंगे जिसमें तापसी पन्नू लीड किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे, फिल्म ‘ब्लरर’ को पवन सोनी और अजय बहल ने संयुक्त रूप से लिखा है.

प्रोडक्शन अनाउंसमेंट कर क्या बोलीं
पिछले साल मुझे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा हो गया है। मुझे कभी नहीं पता था कि मैं यहां न केवल तैरने वाली हूं बल्कि वास्तव में अपने तरीके से तैरना सीखूंगी। जिसने कभी नहीं सोचा था कि वह पब्लिक फिगर बनेगी वो आज आप सभी को आपके प्यार और भरोसे के लिए थैंक्यू कह रही हैं। अब समय आ गया है आपको पेबैक करने का क्योंकि बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है। तो मेरे लिए दुआ कीजिए और मैं वादा करती हूं कि आपके लिए बेस्ट लेकर आऊंगी क्योंकि आउटसाइड से जो व्यू होगा वो अच्छा होगा। अपनी जिंदगी का नया चैप्टर लिखने वाली हूं, आउटसाइडर फिल्म्स से बतौर प्रोड्यूसर।

आउटसाइडर्स को देंगी मौका?
तापसी के प्रोडक्शन हाउस के नाम से लग रहा है कि वह आउटसाइडर्स को बॉलीवुड में काम दिलाने में मदद कर सकती हैं क्योंकि वह खुद भी आउटसाइडर थीं। खैर अब पहली फिल्म ब्लर के जरिए वह किस आउटसाइडर को मौका देती हैं ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।

हसीन दिलरुबा बनकर नहीं कर पाईं कमाल
अब तापसी का कहना है कि वह बतौर प्रोड्यूसर बेस्ट करने वाली हैं, लेकिन हाल ही में बतौर एक्ट्रेस वह अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं। दरअसल, फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर तापसी काफी एक्साइटेड थीं। सोशल मीडिया के जरिए तापसी ने फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया था। लेकिन फिल्म और तापसी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स आ रहे थे। तापसी से जब फिल्म को मिल रहे खराब रिव्यू के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था, डिस्कशन्स, डिबेट करना अच्छा है, लेकिन वो डिबेट की टोन में ही होना चाहिए। एक ऑडियन्स के नाते आप बताएं कि क्या अच्छा नहीं लगा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप गलत बोलें जिससे कई लोगों को बुरा लग सकता है। अपने राइट्स का सही इस्तेमाल करें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button