खेल

टी20 मैच में पाकिस्तान ने हराया वेस्टइंडीज को

प्रोविडेंस (गयाना),निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज (West Indies) को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने सात रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली ।

बायें हाथ के बल्लेबाज पूरन ने छह छक्कों और चार चौकों समेत 33 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया ।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये थे । कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 51 और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 46 रन का योगदान दिया ।

वेस्टइंडीज के लिये जैसन होल्डर (Jason Holder) ने 26 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं ड्वेन ब्रावो (Dwen Bravo) ने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को लगातार दो गेंदों पर आउट किया । पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवरों में छह विकेट गंवाये ।

जवाब में वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया । वेस्टइंडीज के एविन लुईस 33 गेंद में 35 रन बनाकर चोट के कारण बाहर हो गए । उस समय वेस्टइंडीज को छह ओवर में 82 रन की जरूरत थी ।

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जहां तेजी से रन नहीं बना सके, वहीं पूरन ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाये । इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके ।

बारबाडोस (Barbados) में पहला वनडे बारिश के कारण नहीं हो सका था । अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को गयाना में ही होंगे ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button