उत्तराखंड के नए सीएम धामी का शपथ ग्रहण समारोह आज

ताजा खबर: देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के नव नियुक्त पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज शाम तक सीएम पद की शपथ (oath) लेंगे। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य (cabinet members) भी शपथ ग्रहण करेंगे।
खटीमा (Khatima) विधायक धामी शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने गए। इसके बाद वे पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (baby rani maurya) से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा।
धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे। चर्चा है कि क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कवायद में गढ़वाल मंडल (Garhwal Circle) से किसी चेहरे को उप मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है।
वहीं, मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं किए जाने की वजह अगले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कम वक्त बचा होना भी माना जा रहा है।