ताज़ा ख़बर

पाक प्रेम पर स्वामी का तंज: कहा- इमरान संग मोदी लंदन में करेंगे डिनर

  • ट्वीट कर लिखा- कश्मीर पर सरेंडर, गुड बाय पीओके

नई दिल्ली। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। स्वामी ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ व्यापार बहाली की संभावना वाली एक खबर को ट्वीट कर लिखा, ‘कश्मीर पर सरेंडर। गुड बाय पीओके। मुझे यकीन है कि जल्दी ही मोदी इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे।’ बता दें कि स्वामी पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। दरअसल, भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की अहम मीटिंग होने वाली है।

इस बीच भारत ने भी संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, जो बीते करीब दो सालों से बंद था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार संबंधों को फिर से बहाल करने का पक्ष रखा है। बता दें कि पाकिस्तान ने अगस्त 2019 में भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को एकतरफा निलंबित कर दिया। अब यह पाकिस्तान पर है कि वह अपने एकतरफा फैसले की समीक्षा करे।





गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पत्र लिखते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक का खात्मा होना जरूरी है। उन्होंने लिखा था कि कोरोना काल मानवता के लिए बेहद मुश्किल भरा है। मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को इस चुनौती से बहादुरी से निपटने की कामना करता हूं। इसके बाद इमरान खान ने भी नरेंद्र मोदी के पत्र का जवाब दिया।

उन्होंने शुभकामना संदेश के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया और जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को भी उठाया। इमरान ने लिखा कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों के हल पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ता चाहते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button