सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान परम बीर सिंह का निलंबन जारी रहेगा। कोर्ट ने साफ कहा कि वह परम बीर सिंह का निलंबन रद नहीं कर रही है।
नई दिल्ली – मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुपुर्द कर दिया। इस केस में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि यदि आगे भी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज की जाती है तो उसे भी सीबीआई के हवाले कर दिया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान परम बीर सिंह का निलंबन जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि वह परम बीर सिंह का निलंबन रद नहीं कर रही है।
एक हफ्ते के भीतर सभी मामले सौंपे जाए सीबीआई को
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच मामले में कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ दर्ज किए गए 5 आपराधिक मामलों को निष्पक्ष जांच के लिए CBI को हस्तांतरित किया जाता है। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को एक हफ्ते के भीतर सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों को सीबीआई को छानबीन में पूरा सहयोग करने का भी आदेश भी दिया है।
सत्ता के उच्च स्तर पर तस्वीर है धुंधली
सुप्रीम कोर्ट की युगलपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि मामले की जांच किसे करनी चाहिए इस मसले पर सत्ता के उच्च स्तर पर धुंधली तस्वीर है। यह बेहद महत्वपूर्ण मामला है। इसलिए जरूरी है कि इस मामले की जाँच निष्पक्ष तरीके से की जाए। ताकि न्याय पर आम लोगों का विश्वास कायम रह सके।