Bigg Boss 15 में दिख सकते हैं Sunil Grover,मेकर्स की हैं पहली पसंद

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) 8 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है। अब तक शो के कंटेस्टेंट्स के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं । ऐसे में इस लिस्ट में प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नाम भी शामिल है। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इंडिया के सबसे फेवरेट कॉमेडियन में से एक हैं। टीवी पर उनके मशहूर कैरेक्टर्स गुत्थी, डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। बिग बॉस 15 जल्द ही टीवी स्क्रीन पर धमाकेदार एंट्री करने वाला है। सुनील द कपिल शर्मा शो से लेकर गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान तक, कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें बिग बॉस 15 में मौका मिलता है तो यह उनके लिए बिल्कुल नया होगा।
सूत्रों की मानें तो मेकर्स हर हालत में सुनील ग्रोवर को बिग बॉस 15 का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि सुनील ग्रोवर ‘बिग बॉस 15’ में नजर आएंगे या फिर नहीं…। बता दें कि सुनील ग्रोवर टीवी के सबसे चहेते कॉमेडियन्स में से एक हैं। सुनील ग्रोवर को फैंस रिंकू भाभी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे नामों से भी जानते हैं।
सलमान खान के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि सुनील ग्रोवर इंडिया के सबसे फेवरेट कॉमेडियन में से एक हैं। टीवी पर उनके मशहूर कैरेक्टर्स गुत्थी, डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। खास बात यह है कि सुनील ग्रोवर अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में सलमान खान के साथ भी काम कर कर चुके हैं।
इनके नाम भी आए सामने
खबरों की मानें तो अनुषा दांडेकर, दिशा वकानी, मल्लिका शेरावत को भी शो के लिए अप्रोच किया है। वैसे मेकर्स इस सीजन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए एक से बढ़कर एक सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं।
बिग बॉस का ओटीटी प्रीमियर
इस बार बिग बॉस 15 का टीवी से पहले ओटीटी पर प्रीमियर होगा। बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट करेंगे। करण पहली बार बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं. ऐसे में सभी देखना चाहते हैं कि क्या करण, सलमान की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएंगे या नहीं।