मध्यप्रदेश

PUBG गेम खेल रहा था छात्र खेलते हुए चीखा, मौत

देवास: देवास जिले के अमौना शांतिनगर में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है । जानकारी के मुताबिक पबजी खेलने के दौरान 11वीं के छात्र की मौत हो गई है।  परिवार वालों ने बताया कि वह दिव्यांग था, बाहर कम ही जाता था इसलिए घर पर हर समय गेम खेलता रहता था।  पिछले दो दिन से वह मोबाइल पर ज्यादा ही गेम खेलने लगा था।दीपक ने हाल ही में उसने योगिता बालमंदिर स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था। वह रविवार दोपहर अपने घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक जोर से चीखा। घर में भांजी ही थी, उसने आसपास के लोगों को बुलाया। परिजन आए और उसे अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो गई थी।  पुलिस ने अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज किया है। पीएम के बाद  शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि युवक की मौत कैसे हुई।

पबजी गेम में खेलने में व्यस्त रहा था छात्र
मामला देवास जिले के अमौना शांतिनगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले रमेशचंद्र राठौर का 19 साल का बेटा दीपक राठौर पैर से दिव्यांग था। हाल ही में उसने योगिता बालमंदिर स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास कर 11वीं में एडमिशन लिया था। परिजनों का कहना है कि दिव्यांग होने की वजह से छात्र घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलता था। ऐसे में वह ज्यादातर समय मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी गेम खेलता रहता था। रविवार के दिन भी हर दिन की तरह पबजी गेम खेल रहा था, उस वक्त घर में उसी भांजी ही थी।

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
पबजी खेलते-खेलते छात्र अचानक जोर से चिल्लाया जैसे ही उसकी भांजी ने उसे चिल्लाते हुए देखा तो वह आसपास रहने वाले लोगों को बुलाकर लाई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। घटना के बाद कुछ लोग छात्र को अस्पताल ले जाने लगे। जहां अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगी। जबकि रिपोर्ट को भोपाल भेजा जाएगा।

दो दिन से ज्यादा पबजी खेल रहा था दीपक
घटना के बाद दीपक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक पबजी गेम का बहुत शौकीन था और पिछले दो दिनों से कुछ ज्यादा ही गेम खेलने में अपना समय निकाल रहा था। जिस वक्त उसकी मौत हुई तब घर पर केवल वह और उसकी भांजी ही मौजूद थी। परिजनों ने बताया कि दीपक के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार में सबसे छोटा था दीपक
जानकारी के अनुसार दीपक परिवार में सबसे छोटा था। दीपक का एक बड़ा भाई श्माम राठौर तेल पैकिंग कंपनी में कार्य करता है, जबकि तीन बड़ी बहनें हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। मम्मी धागा कंपनी में कार्य करती है। दीपक के पिता की 5 वर्ष पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में पबजी गेम खेलने से छात्रों की मौत के लगातार मामले आए हैं। इंदौर में भी एक बच्चे की पबजी गेम खेलते वक्त एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि पबजी गेम खेलने के चक्कर में कई बच्चे आपराधिक कदम भी उठा चुके हैं। ऐसे में बच्चे की मौत का यह बड़ा मामला सामने आया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button