मध्यप्रदेश

शिवराज का सख्त निर्देश: इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगाएं रासुका

  • आॅक्सीजन आपूर्ति की गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी हो सख्त कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश में (Madhya Pradesh) कोरोना (Corona) कहर के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कालाबाजारी हो रही है। यह इंजेक्शन 20-20 हजार रुपए (20-20 thousand rupees) में खरीदने के लिए मजबूर हैं। इसी बीच सरकार सख्त होती दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी (Black marketing) करने वालों के विरुद्ध रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही की जाए। आॅक्सीजन आपूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों और भ्रामक जानकारियां देने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री ने अपने निवास से कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्थिति पर वर्चुअली उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains), अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा (Rajesh Rajaura), पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी (Vivek Jeweler) भी मौजूद रहे।

जनता के सहयोग से लगा कोरोना कर्फ्यू प्रभावी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के लिए जिस तरह से जनता आगे आई है और सभी ने सहयोग किया है, उससे संक्रमण फैलने की गति कम हुई है। जनता के साथ जनता के सहयोग से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को बनाए रखना जरूरी है। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता को संक्रमण से बचाना है। अत: घर पर ही रहें अनावश्यक बाहर न निकले और संक्रमण की चैन को तोड़े। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के पॉजिटिव (Positive) हुए लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।





आॅक्सीजन आपूर्ति
मुख्यमंत्री ने बताया कि आॅक्सीजन आपूर्ति (Oxygen supply) के लिए डीआरडीओ (DRDO) सहित केंद्र सरकार (central government) स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। आॅक्सीजन की आपूर्ति में हर संभव सहयोग मिल रहा है। कोरोना संक्रमण (Corona infection) पर नियंत्रण और इलाज की व्यवस्था के संबंध में मंत्रियों को सौंपे गए दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

 

यह भी पढ़ें: मप्र में बेकाबू कोरोना: 12,384 नए मरीज मिलने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 84 हजार के पार

 

टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है
शिवराज ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने के लिए योग से निरोग कार्यक्रम और काढ़ा वितरण जैसी गतिविधियाँ आरंभ की जा रही हैं। प्रदेश में टीकाकरण (Vaccination) को गति दी जा रही है। वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button