मध्यप्रदेश

अनलॉक से पहले बन रही रणनीति, सीएम ने कहा- 10 दिन की सख्ती कर जीरो पर ला सकते हैं पॉजिटिविटी रेट

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में कोरोना (Corona) से मची तबाही के बाद अब राहत दिखने लगी है। राज्य में संक्रमण दर (Infection rate) घटकर 5% के करीब पहुंच गई है। स्थिति को देखते हुए सरकार (Government) ने मप्र को एक जून से अनलॉक (Unlock) करने की तैयारी शुरू कर दी है। वह भी इस तरह कि फिर से संक्रमण न फैलने पाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ हम लंबा युद्ध लड़ रहे हैं। अगले 10 दिन में सख्ती कर पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) जीरो पर ला सकते हैं।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि अब शहरों में वार्डों को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा, ताकि पता चल सके कि किस इलाके में संक्रमित बचे हैं। जहां ज्यादा संक्रमित हैं उसे रेड जोन, जहां 2-4 केस हैं, उसे येलो और जहां एक भी संक्रमित नहीं है, उसे ग्रीन जोन में रखा जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग और ट्रेसिंग कर कोरोना को समाप्त किया जा सके। इसके साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) बनाकर मॉनिटरिंग (Monitoring) की जिम्मेदारी अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी होगी। क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) इस पर निगरानी रखेगा। समय पर इलाज से Corona से मुक्ति में भी मदद मिलेगी।





मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू के संबंध में शनिवार देर शाम अपने निवास पर बैठक की थी। इसमें DGP विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य (Chief Secretary Health) मोहम्मद सुलेमान व अपर मुख्य सचिव गृह (Additional Chief Secretary Home) डॉ. राजेश राजौरा व CM सचिवालय के अफसर मौजूद रहे। बताया जाता है कि अफसरों ने CM को सोमवार से कर्फ्यू में कुछ राहत देने के सुझाव दिए थे, लेकिन CM ने कहा कि अब हम करोना की जंग जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में फिलहाल छूट देना उचित नहीं होगा।

कोविड केयर सेंटर चलते रहेंगे
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में कुल 320 कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) चल रहे हैं। कोरोना की समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि कोविड की तीसरी लहर (Third Wave) की संभावना को ध्यान में रखकर हर जिले में यह सेंटर चालू रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: राजधानी में जारी रहेगी सख्ती: कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

 

प्रदेश को अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बहुरूपिया है। अत: इसे नियंत्रित देखकर निश्चिंत नहीं बैठा जा सकता। संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में अनंतकाल तक बंद भी नहीं रखा जा सकता। प्रदेश के कुछ जिलों में सिंगल डिजिट में केस आ रहे हैं, जबकि कई जिलों में केसों संख्या अभी भी अधिक है। ऐसे में एरिया पर फरणनीति बनाना होगी।

टेस्टिंग जारी रहेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस हो, वहां टेस्टिंग जारी रहे। इसके लिए सघन गतिविधियां संचालित की जाएं। कुछ जिलों में मोबाइल टेस्टिंग व्यवस्था की गई है। इसका अनुसरण अन्य जिले भी कर सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button