शहडोल संभाग में पहला ऐसा मामला सामने आया है, जहां मजिस्ट्रेट के घर पर पथराव एवं जान से मारने की धमकी दी गई है।
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास में देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जमकर उपद्रव मचाया।
आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी दी और पथराव किया। मामले की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पडताल में जुट गई है।
घटना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 12:30 बजे की है, जहां अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा स्थित डी/3 ऑफिसर कॉलोनी में मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे।
हमलावरों ने मां-बहन की गालियां दीं। कहा- कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
पत्थरबाजी से न्यायाधीश के सरकारी आवास का गेट लैंप तोड़ा, दीवार में लगे लोहे के एंगल तोड़े और घर के आंगन में पथराव किया। इससे पूरा परिवार दहशत में आ गया, जब न्यायाधीश बाहर निकले तो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मजिस्ट्रेट ने तत्काल थाना भालूमाड़ा के प्रभारी को दी। मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा की लिखित शिकायत पर थाना भालूमाड़ा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अब अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।घटना की जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को भी दे दी गई है। पूरा न्यायिक अमला इस घटना से स्तब्ध है।
वहीं, इस पूरे मामले में अनूपपुर एसपी मोतिउर्रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि देर कुछ अज्ञात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट साहब के आवास पर गाली गलौच की और नुकसान पहुंचाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।



