प्रमुख खबरें

बंगाल का संग्राम: दो अंकों में सिमटी भाजपा, फिर भी पीके ने किया संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनाव मेंसारे एक्जिट पोल (Exit poll) फेल हो गए है और BJP दो अंकों (Two digits) में सिमटी दिख रही है। इसके बाद भी TMC के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने चुनावी कामकाज (Electoral affairs) से संन्यास ले लिया है। चुनाव नतीजों से पहले उन्होंने कहा था कि बंगाल में BJP अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वो संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे ही रह गई है, फिर भी प्रशांत किशोर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बातचीत में प्रशांत किशोर ने बताया है कि वो आगे अब ये काम नहीं करेंगे। यानी चुनाव प्रबंधन (Election management) का जो काम प्रशांत किशोर लंबे समय से करते चले आ रहे थे, उससे अब उन्होंने संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान कर दिया है।

क्यों किया संन्यास का ऐलान?
PK से जब पूछा गया कि उन्होंने ये फैसला क्यों किया तो उन्होंने बताया कि मैं कभी भी ये काम नहीं करना चाहता था, लेकिन मैं आ गया और मैंने अपने हिस्से का काम कर लिया है। PK ने बताया कि आईपैक में मेरे से काफी ज्यादा काबिल लोग हैं, वो ज्यादा अच्छा काम करेंगे, इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए।





अब क्या करेंगे पीके?
चुनाव मैनेजमेंट का काम छोड़कर अब पीके क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कुछ समय दीजिए, इसके बारे में सोचना पड़ेगा। मैं कुछ तो करूंगा। PK ने ये भी बताया कि क्विट करने की बात मैं काफी लंबे समय से सोच रहा था, लेकिन सही वक्त नहीं मिल रहा था, अब बंगाल के वक्त राइट टाइम लगा।

क्या राजनीति करेंगे?
पीके ने बताया कि राजनीति में जाना हमेशा उनके रडार पर रहा है, वो राजनीति में गए भी। पीके ने बताया कि मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन (Politics Join) की लेकिन फेल हो गया। उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीति में भी जाता हूं तो सोचूंगा कि क्या कमी रही, फिर कोई फैसला लूंगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button