प्रदेश स्तरीय बैठक 31 को भोपाल में, संगठन की मजूबती को लेकर होगी चर्चा, सभी अभियानों की होगी समीक्षा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में 31 मार्च को प्रदेश स्तरीय बैठक आहुत की गई है। बैठक में समर्पण निधि संग्रह अभियान, त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। पार्टी के नेतागण प्रदेश स्तरीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि 31 मार्च को प्रातः 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।।
कार्यालय प्रभारी ने दी जानकारी
सबनानी ने बताया कि बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, समर्पण निधि की प्रदेश टोली, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रकोष्ठ संयोजक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी आयोजन समिति, बूथ प्रबंधन प्रभारी महामंत्री एवं समर्पण निधि के जिला प्रमुख उपस्थित रहेंगे। बैठक में समर्पण निधि संग्रह अभियान की समीक्षा, बूथ विस्तारक योजनांतर्गत आगामी समय में होने वाले त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा होगी। साथ ही 6 अप्रैल पार्टी के स्थापना दिवस तथा 14 अप्रैल डॉ. अम्बेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी।