ताज़ा ख़बर

कोरोना पर पीएम की बड़ी बैठक, संक्रमण को रोकने मंत्रियो के साथ मंथन शुरू

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है। संक्रमण (Infection) के लगातार बढ़ते मामलों के कारण केन्द्र से लेकर राज्य तक की सभी सरकारें परेशान हो गई हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर काबू पाने के उपायों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज को अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल (cabinet) की एक बैठक बुलाई है। बैठक में न सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार (free charge) और राज्यमंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। वर्चुअल (Virtual) तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा रही है।





बैठक में प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आॅक्सीजन (Oxygen) की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण (Vaccination) की स्थिति और जरूरी दवाइयों (medicines) की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रधानमंत्री लगभग हर दिन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों (Senior officials), डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और उठा जाने वाले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं। इसकी शुरूआत उन्होंने 10 राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के साथ की थी।

उन्हीं के प्रयासों से देश में हर सीएचसी पर नए आॅक्सीजन प्लांट (New oxygen plant) लगाने, सभी अस्पतालों में आॅक्सीजन उपलब्ध कराने, आॅक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen express) चलाने, आॅक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) और टैंकर हवाई मार्ग से तुरंत मंगाने, वैक्सीन का कच्चा माल आयात (Raw material import) करने जैसे अहम फैसले न सिर्फ लिए गए हैं बल्कि उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button