खेल

बीसीबी ने किया टीम में बड़ा बदलाव, शाकिब की हुई वापसी

खेल समाचार । कोरोना वैक्सीन और संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद धीरे धीरे खिलाड़ी मैदान पर लौटने लगे है। जिम्बाब्वे दौरे के लिए बांग्लादेश किक्रेट बोर्ड(BSB) ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज और स्टार ऑलराउन्डर शाकिब उल हसन(shakib ul hasan) की वापसी हुई है। शाकिब उल हसन आईपीएल(IPL) खेलने के लिए श्रीलंका टेस्ट सीरिज से वापस हो गए थे। ढाका प्रीमियर लीग(DPL) में खेलने के कारण चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद और मुशफिकुर रहीम के जिम्बाब्वे दौरे से पहले फिट होने के उम्मीद है।

बेहतर खिलाड़ी हमेशा टीम में होना चाहिए – मिन्हाजुल

बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने बयान जारी कर बताया कि, किक्रेट के तीनों प्रारुपों(Cricket format) में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की वापसी हमेशा ही टीम के सुखद होती है, हमें पूरी उम्मीद है शाकिब की उपस्थिति में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। हम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है। शाकिब के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन(Narul Hasan) ने भी इस दौरे से टीम में वापसी की है। टेस्ट सीरिज के लिए घोषित टीम में शाकिब और नूरुल के अलावा ऑफ स्पिनर नईम हसन भी टीम में वापसी कर रहे है। इस बीच मुशफिकुर की याचिका पर सहमति जताते हुए बीसीबी ने उन्हें टी – 20(T-20) से बाहर रहने पर अपनी मंजूरी दे दी है।

तीन फॉर्मेट में वापसी के हकदार थे नुरुल

नुरुल हसन की टीम में वापसी पर चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल ने कहा कि, अगर नूरुल के मौजूदा प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो स्पष्ट हो जाएगा की वे तीनों फॉर्मेट पर वापसी के हकदार थे। जब वे श्रीलंका गए थे तब भी उन्हें प्रदर्शन से प्रबंधन खुश था। वनडे फॉर्मेट में रुबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम ने वापसी की है। सौम्य सरकार और मेंहदी हसन को अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। टी-20 टीम के लिए बोर्ड ने कई बड़े बदलाव किए है। शमीम के साथ टीम में अमीनुल इस्लाम और शाकिब ने भी वापसी की है।

T-20 TEAM –

महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, नईम शेख, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहंदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शाकिब अल हसन और नुरुल हसन

ODI TEAM –

तमीम इकबाल (कप्तान), मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, नूरुल हसन, अफिफ हुसैन, मेहंदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम और रुबेल हुसैन

TEST TEAM –

मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मेहंदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, अबू जायद, एबादोत हुसैन, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button