मध्यप्रदेश

मप्र में थमी संक्रमण की रफ्तार: आज मिले 7,016 नए मामले, कई जिलों में 50 से भी कम केस

  • भोपाल में 33 दिन बाद 1 हजार से कम संक्रमित आए

भोपाल। मप्र में तेजी से फैल रहे संक्रमण (Infection) पर अब लगाम लगने लगी है। राज्य में लगातार संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 7,016 नए संक्रमित (7,016 new infected) मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 79 मरीजों ने दम तोड़ा है। मप्र का पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 42 दिन बाद घट कर 10% हो गया है। 2 अप्रैल को यह 10.4% रहा। मई के शुरूआत में 25% तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ताजा रिपोर्ट (Latest report) के अनुसार 15 मई को 52 में से दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना सहित 18 जिलों में 50-50 से भी कम केस दर्ज किए गए।

प्रदेश में कुल संक्रमित 7 लाख 31 हजार 385 हो गए हैं। इसमें से 6 लाख 29 हजार 541 संक्रमित कोरोना (Corona) को मात देकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 6 हजार 992 मौतें हो चुकी है। इसमें 15 मई को हुई 79 मौतें भी शामिल हैं। कोरोना से मई के 15 दिनों में 1,180 मौतें हो चुकी हैं। इधर कोरोना रोकने के लिए प्रदेश कई कई जिलों में एक महीने बाद भी कोरोना कर्फ्यू और बढ़ाया जा रहा है। रविवार को नीमच में 31 मई और होशंगाबाद में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बढ़ाने का निर्णय वहां की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) ने किया है।





प्रदेश में एक्टिव केस 94 हजार 652 हुए
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) की संख्या 94 हजार 652 घट कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर (Indore) में 1487, भोपाल (Bhopal) में 982 , ग्वालियर (Gwalior) में 387 और जबलपुर (Jabalpur) में 452 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल और इंदौर में 8-8 मौतें हुईं। ग्वालियर में 6 और जबलपुर में 4 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।

 

यह भी पढ़ें: राजधानी में बड़ी राहत: संक्रमित मरीजों की संख्या आई 1000 से नीचे, जबकि ठीक हुए 1561

 

भोपाल में 1 हजार से कम आए नए केस
भोपाल में 33 दिन बाद 1 हजार से कम संक्रमित आए हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को 824 संक्रमित मिले थे। पिछले 15 दिन में भोपाल में ठीक होने वालों से 2,323 ज्यादा नए पॉजिटिव केस (New positive cases) मिले। वहीं, ग्वालियर व जबलपुर में नए संक्रमितों से ज्यादा कोरोना को मात देने वालों की संख्या है।

15 दिन में हुए 9 लाख 18 हजार टेस्ट
मई के 15 दिनों में प्रदेश में 9 लाख 18 हजार 228 सैंपल टेस्ट हुए। यह अप्रैल के पहले 15 दिनों में हुए टेस्ट से 80 हजार 190 ज्यादा है। 1 से 15 अप्रैल के बीच 8 लाख 38 हजार 38 सैंपल टेस्ट हुए थे। अप्रैल माह में कुल 13 लाख 93 हजार 927 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट जारी हुई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button