बॉलीवुड डेब्यू को लेकर साउथ के फेमस स्टार महेश बाबू ने कहा ये…..

नई दिल्ली – आरआरआर और केजीएफ को मिली भारी सफलता के बीच राष्ट्रभाषा विवाद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू ने एक विवादित बयान दिया है जिससे वह सर्खियों में बनें हुए हैं। फिल्म अदिवि शेष के मेजर ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर महेश बाबू से जब उनके हिन्दी फिल्मों के डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। महेश बाबू ने हिन्दी फिल्मों में उनके डेब्यू को लेकर बयान दिया कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती है। इसलिए फिलहाल तो हिन्दी फिल्मों के डेब्यू के बारे कुछ नहीं सोच रहे हैं।
ऑफर्स तो मिलते रहे हैं – महेश बाबू
हिंदी फिल्मों में डेब्यू के बार में बात करते हुए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा कि मुझे हिंदी फिल्मों से कई बार ऑफर्स मिले हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हिन्दी फिल्म बनाने वाले लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं. मैं कभी ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जहां के लोग मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकें। महेश बाबून ने कहा कि मुझे जो स्टारडम और इज्जत साउथ में मिली है, वो बहुत बड़ी है। इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री(बॉलीवुड) का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं। मैनें जो सपना देखा थो वो पूरा हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।
12 मई को रिलीज होगी महेश बाबू की नई फिल्म
साउथ सुपर स्टार महेश बाबू की बात करें तो महेश बाबू आखिरी बार साल 2020 में Sarileru Neekevvaru में देखे गए थे। बाबू को अब जल्द ही उनके फैंस फिल्म Sarkaru Vaari Petla में देखेंगे। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।