हार के इस करारे ‘पंच’ के बाद भी कैसे फरक नहीं पड़ रहा भारतीय टीम को ?

बैंकॉक । ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू (Oouble Olympic medallist P V Sindhu) की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम (Indian women’s badminton team) को बुधवार को यहां उबेर कप टूर्नामेंट (Uber Cup Tournament) के ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया (South Korea) से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
कनाडा और अमेरिका (Canada and America) के खिलाफ आसान जीत के बाद भारतीय टीम का वास्तविकता से सामना हुआ और वह पांच मैचों के मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पायी।
भारत पर हालांकि इस हार का कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।
सिंधू के लिये यह मुकाबला निराशाजनक रहा और उन्हें विश्व में चौथे नंबर की खिलाड़ी आन सियोंग (world number four An Seyoung ) से सीधे गेम में 15-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। यह आन सियोंग के हाथों सिंधू की लगातार पांचवी हार है जिससे कोरिया ने 1-0 की बढ़त भी हासिल की।
श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी ( Shruti Mishra and Simran Singhi ) की जोड़ी ली सोही और शिन सेउंगचन ( number two pair of Lee Sohee and Shin Seungchan) की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को खास चुनौती नहीं दे पायी और 39 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गयी।
इसके बाद आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) का नंबर था जिन्हें विश्व में 19वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून (world number 19 Kim Ga Eun) से 10-21, 10-21 से करारी हार झेलनी पड़ी, जिससे कोरियाई टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।
किम हाइ जीओंग और कोंग हेयोंग (Kim Hye Jeong and Kong Heeyong) ने तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली (Tanisha Crasto and Treesa Jolly) को 21-14, 21-11 से पराजित किया, जबकि अश्मिता चालिहा (Ashmita Chaliha) को सिम युजिन (Sim Yujin ) से 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय पुरुष टीम थॉमस कप के ग्रुप सी में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) से भिड़ेगी।