गैजेट्स

Whatsapp पर आपको किसी ने कर दिया है ब्लॉक, तो ऐसे भेजें उसे संदेश

आपको आपके किसी दोस्त या फिर परिवार के सदस्य ने व्हाट्सएप(Whatsapp) पर ब्लॉक (block)कर दिया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक कमाल की ट्रिक(Trick) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप ब्लॉक करने वाले यूजर(User) को मैसेज भेज सकेंगे। दुनिया (world)के सबसे बड़े मेसेजिंग ऐप(Messaging app) वॉट्सऐप , आज दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी फोटो से लेकर टेक्स्ट तक भेजने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रही है। जाहिर है आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे। व्हाट्सएप पर आपको आपके किसी मित्र या फिर परिवार के किसी सदस्य ने ब्लॉक कर दिया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप उस यूजर को मैसेज(Message) कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा तरीका

ऐसे करें मैसेज (How to do this message)
व्हाट्सएप (Whatsapp) पर जिस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है, उसे मैसेज भेजने के लिए आपको अपने और उसके कॉमन दोस्त(Common friend) या परिवार के सदस्य (Family members)की सहायता लेनी होगी । आपको अपने कॉमन दोस्त या परिवार के सदस्य से एक व्हाट्सएप (Whatsapp) ग्रुप बनाने के लिए कहना होगा, जिसमें वह खुद के साथ-साथ आपको और उस यूजर(User) को एड करेगा, जिसने आपको ब्लॉक किया है अब आपका कॉमन दोस्त या परिवार का सदस्य ग्रुप को छोड़ देगा इस ग्रुप में आप और वो यूजर रह जाएंगे, जिसने आपको व्हाट्सएप(Whatsapp) पर ब्लॉक किया है। अब आप इस ग्रुप में ब्लॉक करने वाले यूजर को मैसेज भेज सकेंगे । अब आप ग्रुप में मैसेज भेजकर उस मित्र या परिवार के सदस्य को मना सकते हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button