प्रमुख खबरें

मोदी कैबिनेट का विस्तार कल: कुछ को मिलेगा मौका तो कुछ हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) की विस्तार की अटकलें अब खत्म होने को आ गई हैं और कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार (Expansion in the Union Cabinet) के बाद बड़ा बदलाव दिखने वाला है। कुछ को मौका तो कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव और कुछ मंत्रियों को बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है। इस बीच वर्तमान समय में केन्द्रीय मंत्री रहे थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot was the Union Minister) को राज्यपाल (Governor) बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ा संदेश दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल बुधवार शाम मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। हालांकि अभी तक बताया जा रहा था कि कैबिनेट का विस्तार 8 जुलाई यानी गुरुवार को सुबह 10.30 बजे हो सकता है। कल होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मंत्रिमंडल में जगह पाने की आस लगाए बैठे नेताओं ने दिल्ली में डेरा डालना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा
वहीं इसी बीच असम के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal, former Chief Minister of Assam and BJP leader) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा बिहार से जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (Janata Dal National President RCP Singh) भी दिल्ली पहुंचे हैं। लेकिन आरसीपी सिंह (RCP Singh) को लेकर बताया जा रहा है कि वो यहां चर्चा करने के लिए आए हैं, शपथ लेने के लिए नहीं आए हैं। वहीं इस फेरबदल को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने कैबिनेट में शामिल होने के संकेत देते हुए कहा है कि हमारे अध्यक्ष को तौर तरीकों पर चर्चा करनी है। इसीलिए इस मुद्दे को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही देख रहे हैं।





इसके अलावा, खबर है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे (Former Maharashtra CM and BJP leader Narayan Rane) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि राणे मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, राणे इस बारे में कोई भी जानकारी देने से कतराते हुए नजर आए. मोदी कैबिनेट के इस फेरबदल को लेकर हर किसी की नजर लगातार बनी हुई है कि आखिर मोदी कैबिनेट में अब किस नेता को जगह मिलेगी और किस नेता की कैबिनेट से छुट्टी होने वाली है।

दिल्ली पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
तमाम नेताओं के बीच अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार (BJP government) आने में सिंधिया ने अहम भूमिका निभाई है, उन्हें पीएम के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके अलावा यूपी से बीजेपी नेता सकलदीप राजभर (BJP leader from UP Sakaldeep Rajbhar) और लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button