मध्यप्रदेश

लॉकडाउन का असर: इंदौर को छोड़ तीन शहरों में थोड़ी राहत, नए से ज्यादा हो रहे ठीक

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के कुछ शहरों में अब पाबंदियों का असर दिखने लगा है। इंदौर को छोड़कर तीन बड़े शहरों में संक्रमण (Infection) से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। भोपाल , जबलपुर और ग्वालियर में 24 घंटे में नए केस (New cases) से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। वहीं दो बुरी खबर भी हैं। छतरपुर के एसडीएम संतोष चंदेल (SDM Santosh Chandel)  की कोरोना से मौत हो गई है। उन्हें गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके हैदराबाद ले जाया गया था। दमोह के पूर्व भाजपा जिलाध्याक्ष देवनारायण श्रीवास्तव (Former BJP District President Devnarayan Srivastava) ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया।प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में बीते 24 घंटे में 5,302 नए संक्रमित मिले, 4,026 ठीक हुए, जबकि 26 की मौत हो गई। इंदौर सबसे ज्यादा 1,811 नए संक्रमित मिले हैं और 1,208 डिस्चार्ज हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों में भोपाल टॉप पर है।





भोपाल: बताईं 5 मौतें, कोविड प्रोटोकॉल से 139 शवों का अंतिम संस्कार
भोपाल में मौतों की संख्या पर अब भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गुरुवार रात 8 बजे तक दो श्मशान घाट और एक कब्रिस्तान में 195 शवों का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया। इसमें से 139 का कोविड प्रोटोकॉल(Covid protocol) से अंतिम संस्कार किया गया। सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 5 मौतें कोविड से दर्ज की गईं। राजधानी में 24 घंटे में 1,735 नए केस सामने आए, जबकि 1, 921 मरीज ठीक हुए।

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी जारी
इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कालाबाजारी (Black marketing) रुक नहीं रही है। ऐसे ही एक मामले में चार मेल नर्स को गिरफ्तार किया गया है, जो होम आइसोलेट मरीजों (Home Isolated Patients) का इलाज करते थे। ये मरीज के परिजन से रेमडेसिविर इंजेक्शन बुलाते थे। इसे चुराकर 25 से 40 हजार रुपए में बेच देते थे। उन्होंने अब तक 30 इंजेक्शन चोरी करने की बात मानी है। यहां 24 घंटे में 1,811 नए संक्रमित आए हैं, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। 6 मरीजों ने दम तोड़ा है। इंदौर में एक्टिव केस (Active case) लगातार घट रहे हैं। अभी यहां 12,278 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक दिन पहले यह संख्या 12,608 थी।





जबलपुर में छह दिन में एक्टिव केस में 698 की कमी
यहां पिछले 24 घंटे में 3,196 सैंपल की जांच में 776 संक्रमित आए हैं। 8 की मौत हुई है। 826 लोग कोरोना से ठीक हुए। पिछले 6 दिनों में 4,738 संक्रमित मिले हैं और 5,435 मरीज ठीक हो गए। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6,073 पर पहुंच गई है। इसमें 6 दिन में 698 की कमी आई है।

ग्वालियर: सरकारी रिकॉर्ड में 7 की मौत
ग्वालियर में कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में बीते 24 घंटे में 38 संक्रमितों की मौत हुई है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड (Official record) में सिर्फ 7 मौतें ही दर्ज की गईं। 38 में से 30 ग्वालियर जिले के थे। यहां 980 नए संक्रमित मिले, लेकिन राहत की बात यह रही कि उससे ज्यादा 1,071 स्वस्थ होकर घर गए। अब तक संक्रमितों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button