भोपालमध्यप्रदेश

राजधानी में कोरोना: बिलखिरिया थाने में तैनात सिपाही की संक्रमण से मौत, रिपोर्ट आ चुकी थी निगेटिव

  • भोपाल में संक्रमित 350 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारियों में से 5 से अधिक जान गंवा चुके

भोेपाल। राजधानी भोपाल (Rajdhani Bhopal)  में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की तेज रफ्तार जारी है और मरने की वालों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है। इस बीच बिलखिरिया थाने (Bilkhariya Police Station)  में पदस्थ कोरोना संक्रमित सीपाही सुरेश कुमार विश्वकर्मा (Suresh Kumar Vishwakarma) की इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। करीब दो महीने पहले ड्यूटी (Duty) के दौरान ही पीड़ित हो गए थे। वे तीन दिन से 100% आॅक्सीजन सपोर्ट (100% oxygen support) पर थे। कुछ दिनों से उनका इलाज बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में चल रहा था। हालांकि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report Negative) आ चुकी थी। तीन साल पहले विवाह बंधन में बंधे सुरेश दो साल पहले ही एक बेटे के पिता बने थे।

अब तक भोपाल में 5 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस (Corona virus) से मौत हो चुकी है, जबकि अधिकारी और पुलिसकर्मी मिलाकर 350 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए भोपाल में पुलिसकर्मियों (Policemen) के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) दो दिन पहले ही सातवीं वटालियन के अस्पताल(Seventh Vitalian Hospital) में शुरू किया गया है। डीआईजी इरशाद वली (DIG Irshad Wali) ने मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचकर सुरेश को अंतिम विदाई दी। पुलिस मुख्यालय से उनके इलाज के लिए करीब 12 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी थी।





पिता एमपी नगर में पदस्थ
मूलत: राजगढ़ के रहने वाले सुरेश के पिता एमपी नगर (MP Nagar) में हलवदार हैं। टीआई बिलखिरिया उमेश सिंह चौहान(Umesh Singh Chauhan)  ने बताया कि 1 मार्च को सुरेश ने आमद दी थी। 14 मार्च को ड्यूटी के दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़े थे। साथी पुलिसकर्मी उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरेश को कोविड संक्रमित बताते हुए बंसल अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी।

 

यह भी पढ़ें: शिवराज का अधिकारियों को निर्देश: मप्र में मरीजों की पहचान करने घर-घर हो सर्वे

 

परिजन उन्हें बंसल अस्पताल ले गए। इलाज बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर 14 दिन की दवा दी गई। हालांकि घर पर हालत बिगड़ने पर उन्होंने दोबारा पास के निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया, जहां से 30 अप्रैल को उन्हें दोबारा बंसल अस्पताल लगाया गया। यहां वे तीन दिन से 100% आॅक्सीजन सपोर्ट पर थे।

भोपाल में 4 से ज्यादा पुलिसकर्मी जान गंवा चुके
भोपाल में लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोनावायरस बीच लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 350 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। अब तक भोपाल में ही 5 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी जान गंवा चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button