दुनिया में नंबर वन भारत: अब तक तीन करोड़ लोगों ने दी कोरोना को मात

ताजा खबर : नई दिल्ली। भारत (India) कोरोना (Corona) के रिकवरी रेट (recovery rate) में दुनिया में नंबर वन (number one) पर पहुंच गया है। देश में अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग कोरोना का मात दे चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका (America) है। वहीं तीसरे नंबर पर ब्राजील (Brazil) है। ये तीनों देश कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ज्ञात हो कि ब्राजील वर्तमान समय में एक इकलौता ऐसा देश है जहां पर अभी कोरोना संक्रमण (corona infection) के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले 6 जनवरी को भारत में एक करोड़ और 13 मई को 2 करोड़ लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी थी। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिलें हैं, वहीं रिकवरी रेट में भी यह राज्य सबसे आगे रहा है। यहां 59 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। 20 लाख से ज्यादा रिकवरी वाले राज्यों में केरल (Kerala) (29 लाख), कर्नाटक (28 लाख) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) (24 लाख) शामिल हैं।
भारत में अब तक कोरोना की दो लहरें आईं
भारत में अब तक कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं। पहली के मुकाबले दूसरी लहर (Second Wave) ज्यादा घातक साबित हुई। इस दौरान भारत में एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा नए केस मिले। पहली लहर का पीक 16 सितंबर 2020 को आया। उस दिन देश में कुल 97,860 केस आए। 6 मई 2021 को दूसरी लहर का पीक आया। उस दिन देशभर में 4,14,280 नए केस आए।
तीसरी लहर का डर बरकरार
देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर (Third Wave) चल रही है। इसके कमजोर पड़ने के साथ ही केंद्र सरकार (central government) ने तीसरी लहर का खतरा जता दिया है। रइक रिसर्च की एक रिपोर्ट में अगस्त में तीसरी लहर आने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि थर्ड वेव का पीक सितंबर में आएगा। यह दूसरी लहर के पीक से दोगुना या 1.7 गुना ज्यादा होगा।