मध्यप्रदेशसतना

सतना: क्षिप्रा एक्सप्रेस मे बरसे पत्थर, एक यात्री गंभीर घायल, रीवा किया गया रेफर

सतना। रेलवे में पत्थरबाजी की घटना है कि रुकने का नाम नहीं ले रहीं। सतना-मानिकपुर रेलखंड पर उस वक्त पत्थरबाजी की घटना सामने आई जब हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं जैतवार सेक्शन के बीच दौड़ रही थी। इस घटना में एक यात्री को चोट आई है। घायल यात्री को आरपीएफ द्वारा आननफानन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से यात्री को यहां से रीवा रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि शुक्रवार को अप गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस मानिकपुर स्टेशन से 15-20 मिनट निकलने के बाद ट्रेन के अंतिम जनरल कोच में गेट पर खड़े होकर सफर कर रहे कृष्णा चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी 22 वर्ष निवासी ग्राम भटनवारा थाना उचेहरा को पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है। घायल यात्री की हालत देख कर सफर करने वाले यात्री भी सहमें व घबराए हुए नजर आए। यात्री का सिर फू ट गया था तो मुंह में भी चोट आई। माना जा रहा है कि यात्री को दो पत्थर लगे हैं।

जबलपुर कन्ट्रोल ने दी सूचना
बताया गया कि क्षिप्रा एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना से युवक घायल हुआ है इसकी सूचना जबलपुर कन्ट्रोल द्वारा उप स्टेशन मास्टर, स्टेशन वाणिज्य प्रबंधक एवं आरपीएफ को दी गई थी। घायल यात्री के उपचार के लिए रेलवे हेल्थ यूनिट स्टॉफ को गाड़ी आने पर बुलाया गया था। आरपीएफ के उप निरीक्षक पीके तिवारी व स्टाफ ने यात्री की हालत देखकर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत में सुधार न होता देख उसे रीवा रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंची आरपीएफ
बताया गया कि आरपीएफ बल जहां पत्थर फेंकने की घटना हुई वहां मौके पर पहुंची। रेलवे अधिनियम के अनुसार ट्रेनों में पत्थर फेंकना अपराध की श्रेणी में आता है। पत्थरबाजी की घटना के पीछे किसका हाथ हो सकता है इसकी जांच रेल पुलिस ने शुरू कर दी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button