गैजेट्स

कॉलिंग फीचर के साथ कम कीमत में लॉन्च हुई Zebronics की स्मार्टवॉच

भारतीय बाजार (Indian market) में जेब्रोनिक्स (Zebronics ) ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्मार्टवॉच Zebronics ZEB-FIT4220CH लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को कॉलिंग फीचर की सुविधा मिलेगी। यूजर्स इसकी मदद से कॉल करने करने के साथ ही कॉल को रिसीव (receive call) भी कर सकते हैं। इसमें बिल्ट इन माइक (built in mic) फीचर्स और स्पीकर भी दिए गए हैं। कोरोना काल (corona period) में फिटनेस को लेकर लोग काफी जागरुक रहने लगे हैं, ऐसे में टेक कंपनियां भी स्मार्टवॉच लॉन्च करने में लगी हैं जो कि आपकी फिटनेस का ध्यान रखती है । इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि इसमें कई हेल्थ फीचर्स (health features) का इस्तेमाल किया गया है जो कि यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी है। इस वॉच को तीन कलर्स ब्लैक, सिल्वर और कैडेट में मिलेगी । ग्राहक इसे अमेज़न इंडिया (Amazon India) के ज़रिए खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसमें दिए गए फीचर्स के बारे में डिटेल से…

Zebronics ZEB-FIT4220CH की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच में 1.2 इंच की फुल टच TFT कलर डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक और स्पीकर का सपोर्ट है। वॉच में कॉल रिजेक्ट करने का भी विकल्प मिलेगा। कॉलिंग के लिए रिसेंट कॉल्स, कॉन्टेक्ट और डायलपैड भी मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि कॉलिंग के दौरान नंबर डायल करने में परेशानी नहीं होगी।

मिलेंगे 7 मोड्स (Will get 7 modes)
इसमें आपको वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बेडमिंटन, साइकलिंग जैसे सात स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेचुरेशन (SpO2) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाले वॉच फेस दिए गए हैं जिन्हें यूज़र्स अपनी जरूरत के हिसाब से लगा सकते हैं। यह वॉच अलार्म क्लॉक, सिडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर के साथ आती है। इसे आसानी से Android और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसे ऑपरेट करने के लिए आपको Zeb Fit20 ऐप से कनेक्ट करना होगा।

Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच कीमत (smartwatch price)
Zebronics ZEB-FIT4220CH स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार (Indian market) में 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे ई—कॉमर्स साइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच तीन कलर वेरिएंट में शामिल होगी। इसमें ब्लैक, सिल्वर और ग्रे स्ट्रैप शामिल हैं। पावर के लिए इसमें 220mAh की बैटरी दी गई है। यह 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। यूज़र्स इसे आसानी से Android और iOS डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसे ऑपरेट करने के लिए आपको Zeb Fit20 ऐप से कनेक्ट करना होगा।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button