गैजेट्स

तगड़ी बैटरी वाला धमाकेदार Smartphone Itel S17 हुआ लॉन्च,जानें खूबियां

Itel कंपनी ने Itel S17 को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है,यह फोन नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें की iTel ने पिछले महीने कम कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ भारत में iTel A26 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है । एंड्राइड 11 गो एडिशन पर आधारित इस स्मार्टफोन को octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से

Itel S17: कीमत और सेल
Itel S17 को फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत NGN 45,000 यानि करीब 8,200 रुपये है। यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन Sky Blue, Multicolor Green और Deep-Ocean Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे नाइ​जीरिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया गया है।

Itel S17: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
एंट्री लेवल स्मार्टफोन Itel S17 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्राइड 11 गो एडिशन के साथ Itel के कस्टम स्किन पर आधारित है। इसमें 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है और इसमें 720×1,612 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन दी गई है। फोन की स्क्रीन 2.5D कर्व्ड प्रोटेक्शन और 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz quad-core प्रोसेसर पर काम करता है।

Itel S17 में 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 8MP का है। वहीं इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 27 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 7 घंटे की आउटगोइंग, 30 घंटे की कॉल और 70 घंटे का एंटरटेनमेंट दे सकती है। वहीं फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button