वायरल

डीजे की धुन पर भाभियों ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यू

सोशल मीडिया पर कब किसकी लॉटरी लग जाए, इसका कोई भरोसा नहीं रहता है। ऐसे ही एक शादी समारोह में पहुंचीं 7-8 भाभियों के साथ हो गया।

वायरल : सोशल मीडिया पर कब किसकी लॉटरी लग जाए, इसका कोई भरोसा नहीं रहता है। ऐसे ही एक शादी समारोह में पहुंचीं 7-8 भाभियों के साथ हो गया। जिनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे है। बता दें इस वायरल वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। दरअसल ये भाभियां डीजे की धुन पर एक के बाद एक अपने शानदार मूव्स से पूरी महफिल को लूट लेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nav K👸🏼 (@iamnavdeep_khunga)

नेटिजन्स कर रहे भाभियों के ड्रेस और डांस स्टेप की तारीफ

इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स भाभियों के ड्रेस, उनके डांस स्टेप की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहें हैं। लोग कमेंट में भाभियों की इस डांस जुगलबंदी की तारीफ कर रहे हैं। डांस कर रही भाभियों ने ड्रेस के साथ मैचिंग की ज्वेलरी डाली हुई है।

वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यू

इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यू हो गए हैं। वीडियो पर अब तक 29.2k लाइक आ चुके हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने शरारा ड्रेस पहना है तो कोई लहंगा चोली में है। लोग उनके कपड़ों के रंग और ज्वेलरी की तारीफ कर रहे हैं। इतनी सारी भाभियों को एक साथ देख यूजर्स एन्जॉय कर रहे हैं। भाभियों ने अपने डांस व ड्रेस से महफिल लूट ली।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…