ताज़ा ख़बरप्रमुख खबरेंराजनीति

सीबीआई गिरफ्त में सिसौदिया से छूटा डिप्टी सीएम का रुतबा, जेल से छूटा जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का पद, दोनों के इस्तीफे मंजूर

सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी, फिलहाल खाली रहेंगे दोनों पद, सुप्रीम कोर्ट ने ​नहीं दी जमानत, तिहाड़ में बंद हैं जैन

दिल्ली। शराब माफिया के साथ सांठगांठ कर शराब नीति में गड़बड़ी करने के आरोप में दो दिन से सीबीआई की गिरफ्त में रह रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी नौ माह से तिहाड़ जेल में बंद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी भारी पड़ी है। मनीष सिसौदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिये हैं। हालांकि फिलहाल दोनों के पद खाली ही रहेंगे। वहीं सुप्रीमकोर्ट ने सिसौदिया को जमानत देने से इंकार करते हुए हाईकोर्ट का रास्ता दिखा दिया है।

​डिप्टी सीएम सहित 18 विभागों की कमान संभाल रहे सिसौदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को सुप्रीमकोर्ट ने सिसौदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है, सिसौदिया 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। गिरफ्तारी के बाद लगातार बढ़ते दबाव को देखते सिसौदिया ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम केजरीवाल ने भी इसे तत्काल मंजूर कर लिया।

जैन पर भी बढ़ा प्रेशर, दिया इस्तीफा


सिसौदिया की गिरफ्तारी जेल में बंद दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का पद भी छीनने में सफल रही है। सिसौदिया के साथ जैन को भी इस्तीफा देना पड़ गया। जैन को मनी लॉंर्डिंग केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। वे नौ महीने से जेल में बंद हैं। जेल में अपने रुतबे और रसूख के दम पर मालिश कराते हुए उनकी फोटो बाहर आई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपना पद नहीं छोड़ा था। मगर अब सिसौदिया के साथ उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा और वह मंजूर भी हो गया।

सुप्रीम कोर्ट भी मिला झटका
अपनी गिरफ्तारी के बाद सिसौदिया की ओर से मंगलवार को जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। मगर सुप्रीम कोर्ट से भी सिसौदिया को झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने के इनकार करते हुए कहा कि सिसोदिया सीधे सुप्रीम कोर्ट नहीं आ सकते। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में है तो इसका मतलब यह नहीं है कि कोई हाईकोर्ट की बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाए। उनके पास निचली अदालत और हाई कोर्ट जाने का विकल्प है. इसलिए दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाना चाहिए।

इसलिए फंस गए सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और उसे लागू करने के दौरान शराब कारो​बारियों को फायदा पहुंचाने के लिए कई गड़बड़ियां की हैं। इसके अलावा सिसोदिया ने जवाब देने में भी सीबीआई को सहयोग नहीं किया,वह टालमटोल तरीके से जवाब दे रहे थे। सिसोदिया पर निजी लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तीन तरीके के सबूत मनीष के खिलाफ जुटाए हैं, जिनमें डॉक्यूमेंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सबूत शामिल हैं।

मई में गिरफ्तार हुए थे जैन
दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य और कानून मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने उनकी पांच करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली थी। जैन की गिरफ्तारी हवाला मामले में की गई थी। जैन के खिलाफ कोलकाता की एक कंपनी के साथ हवाला लेनदेन का भी मामला है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button