खेल

ओलपिंक से पहले फिट रहने सिंधु को मिलेगा अत्याधुनिक उपकरण, कीमत का नहीं खुलासा

खेल : नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलने से पहले सरकार ने भारत की स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु (India’s star shuttler player PV Sindhu) को बड़ी राहत दी है। ओलंपिक खेल से पहले फिट रहने के लिए सिंधु ने एक अत्याधुनिक रिकवरी उपकरण (state-of-the-art recovery equipment) खरीदने की गुजारिश की थी जिसे सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) ने कहा कि पिछले ओलंपिक में रजत पदक (silver medal) दिलाने वाली इस खिलाड़ी की मांग करने के 24 घंटे के अंदर उपकरण खरीदने को हरी दे दी है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।





टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत के पदक दावेदारों में शामिल सिंधु इससे काफी खुश थीं। यह विशेष प्रकार का उपकरण है, जिससे खिलाड़ी को खेल के लिए खुद को फिट रखने में मदद मिलती है। इससे खिलाड़ी को दर्द, सूजन और खिंचाव को कम करने में सहायता मिलती है, जिसे बर्फीले पानी का इस्तेमाल होता है।

इसे खरीदने की प्रशासनिक मंजूरी (administrative approval) के बाद सिंधु ने कहा, मैं खुश हूं कि SAI को रिकवरी सिस्टम के लिए मेरे अनुरोध को मंजूरी देने में एक भी दिन का भी समय नहीं लिया। सिंधु ने कहा, इससे लंबे ट्रेनिंग सत्र या मैच के बाद मुझे काफी मदद मिलेगी। टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button