प्रमुख खबरें

ताजपोशी के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे सिद्धू, गांधी परिवार से हो सकती है मुलाकात

प्रमुख खबरें : चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) हाईकमान से मिलने दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gadnhi) से मुलाकात के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka vadra) से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि उनके इस मुलाकात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिनों पहले ही पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद दिल्ली हाईकमान से उनकी यह पहली मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद सिद्धू ने सबसे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अंबिका सोनी (Ambika soni) से मुलाकात की थी। इससे पहले मंगलवार को सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) से मुलाकात करते हुए पांच अहम मुद्दों को जल्द हल करने पर जोर दिया था।





वहीं, आलाकमान से मुलाकात के दौरान सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पुनर्गठन पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह करेंगे। समिति जनवरी 2020 में भंग कर दी गई थी और अब पंजाब में विधानसभा चुनाव को केवल छह माह का समय ही रह गया है। ऐसे में पार्टी के मजबूत ढांचे की नवनियुक्त प्रधान को बहुत जरुरत रहेगी। इसके अलावा सिद्धू प्रदेश इकाई में फेरबदल के संकेत भी दे चुके हैं, जिन्हें लेकर माना जा रहा है कि वह हाईकमान से इस मुद्दे पर भी विचार विमर्श करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button